REWA : पांच साल से साधू के रूप में चकमा देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे : तीन मामलों में स्थाई वारंटी

 

       REWA : पांच साल से साधू के रूप में चकमा देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे : तीन मामलों में स्थाई वारंटी

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा स्थायी वारंटियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों को पक़डने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत आज दिनाँक 27.10.2020 मिली सूचना के आधार पर साधू का भेष बनाकर माननीय न्यायालय राखी साहू ,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रीवा के प्रकरण क्रमांक 2916/15 धारा 380 IPC, प्रकरण क्रमांक 2917/15 धारा 457,380 IPC, प्रकरण क्रमांक 2918/15 धारा 457,380 IPC के 03 प्रकरणों में फरार स्थायी वारंटी दीपक कुमार केवट पिता शिवचरण केवट उम्र 20 साल निवासी S.K. स्कूल के सामने फोर्ट रोड रीवा को पकड़ कर थाना लाया गया प्रारंभिक पूछताछ पर वारंटी के द्वारा पुलिस को चकमा देने का काफी प्रयास किया, किन्तु थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने अनुभव का उपयोग करते हुए गोपनीय सूत्रों से तस्दीक़ करवाई गई जो जानकारी लगी कि पकड़ा गया व्यक्ति ही दीपक कुमार केवट है जो कि करीबन 05 साल पहले चोरी के 03 मामलों में गिरफ्तार हुआ था न्यायालय से जमानत पर छूटते ही रीवा से भाग गया और साधू भेष धारण कर पुलिस को चकमा दे रहा था, अभी नवरात्रि के अवसर पर रीवा आया हुआ था जो कि घोघर नदी के किनारे एक मन्दिर में रुका हुआ था और चोरी छुपे घर आता जाता था, कड़ाई से पूछताछ पर वारंटी ने कबूल किया कि 05 वर्षों से  पुलिस को जिस दीपक कुमार केवट की तलाश थी वह वही दीपक है। वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने वारंटी को जेल भेज दिया गया है।

Related Topics

Latest News