GOLD PRICE : आज से बढे सोने के भाव, पहले दिन ही पार हुआ 50 हजार : जानिये 10 ग्राम के रेट

 
GOLD PRICE : आज से बढे सोने के भाव, पहले दिन ही पार हुआ 50 हजार : जानिये 10 ग्राम के रेट

आज नए महीने अक्‍टूबर की शुरुआत बाजार के लिए अच्‍छी रही। पहले ही दिन घरेलू वायदा बाजार सहित वैश्विक बाजार में सोने के दाम बढ़ गए हैं। अब सोने के दाम 50 हजार के स्‍तर के पार जा चुके हैं। भारत में सोने की कीमत एमसीएक्स पर 50,081 प्रति 10 ग्राम हो गई है। भारतीय हाजिर बाजार में 24त्त् सोने की कीमत 49,260 रुपए है। कल से भारत में हाजिर सोने की कीमत में 0.02ऽ की बढ़ोतरी देखी गई थी, जिसका मूल्य 49,250 रुपये से 49,260 रुपये था। हालांकि, यह इस सप्ताह के औसत 49,410 रुपये से 0.3ऽ कम है। हालांकि, वैश्विक (1883.7 डॉलर) और भारतीय बाजार (49,260 रुपये) दोनों में सोने की कीमत में वृद्धि देखी गई, हालांकि भारतीय बाजार में सोने की कीमत में 0.14ऽ की वैश्विक सोने की तुलना में 0.02ऽ की कम दर से वृद्धि हुई है। सोना हाजिर 0.14ऽ बढ़कर 1883.7 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गया। यह मूल्य स्तर पिछले 30 दिनों (ॐ 1932.4) में देखे गए औसत सोने की कीमत से 2.59ऽ कम है। अन्य कीमती धातुओं में आज चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। चांदी 2.78ऽ बढ़कर 23.6 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गई। कीमती धातु प्लैटिनम 0.56ऽ गिरकर 880.0 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गया।

अक्टूबर 01, 2020 को एमसीएक्स गोल्ड का अपडेट

एमसीएक्स पर आज चांदी वायदा रुपये पर स्थिर रहा। यह 60,680 प्रति किलो था। सोने का भाव आज (49,260 रुपये) बढ़ा। कल से (रु। ४ ९ २५०.०), वैश्विक स्तर पर कीमतों में वृद्धि के साथ ॐ २.० से ॐ १.7.7३. द्यदृड्डठ्ठन्र् मूल्य आज देखा गया। आज की तरह एमसीएक्स भविष्य की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया था, और इसका मूल्य 50,081 रु था। वैश्विक बाजार में कल की तुलना में आज सोने की कीमतों में तेजी जारी रही।

01 अक्टूबर 2020 को मुद्रा विनिमय दर

डॉलर का रुपया रूपांतरण कल से स्थिर रहा है और आज सोने की कीमत में कोई उतार-चढ़ाव डॉलर के मूल्य के साथ कोई संबंध नहीं होगा।

बुधवार को घटे थे दाम, जानिये क्‍या था बाजार का हाल

घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों की हाजिर कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोने के साथ ही चांदी के हाजिर भाव में भी बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। चांदी में बुधवार को 201 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से चांदी का भाव 62,241 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। गौरतलब है कि इससे पिछले सत्र में मंगलवार को चांदी 62,442 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि बुधवार को 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में भी कमजोर वैश्विक रुख और रुपये में मामूली मजबूती के चलते 26 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, बुधवार को सोने के हाजिर भाव में 26 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट से सोने का भाव 51,372 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुख और रुपये में मजबूती के चलते सोने की घरेलू कीमतों में यह गिरावट आई है।

Related Topics

Latest News