REWA : कोरोना बुलेटिंग रिपोर्ट को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही : CMHO ने कहा सुधार कराएंगे

 
REWA : कोरोना बुलेटिंग रिपोर्ट को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही : CMHO ने कहा सुधार कराएंगे


रीवा। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार को लेकर पहले से सवालों के घेरे में रहे प्रशासन की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें मरीजों की संख्या को लेकर जारी होने वाली हर दिन की बुलेटिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रीवा जिले की हर दिन सायं छह बजे तक के मरीजों की स्थिति की रिपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी की जाती है। जिसमें कुल जांच संख्या, नए पाजिटिव मरीजों की संख्या, मृत्यु, एक्टिव केस एवं उपचार के बाद ठीक किए गए मरीजों की संख्या जारी की जाती है। इसी तरह का आंकड़ा भोपाल से प्रदेश स्तर का जारी किया जाता है। जिसमें हर जिले की वही स्थिति बताई जाती है। रीवा और भोपाल से जारी होने वाली रिपोर्ट के आंकड़ों का मिलान नहीं हो रहा है। ऐसा नहीं कि किसी एक दिन के आंकड़ों में भिन्नता पाई जा रही हो, सामान्यतौर पर हर दिन के अलग आकड़े जारी किए जा रहे हैं। इसके पहले भी प्रशासन द्वारा जारी की किए जाने वाले हेल्थ बुलेटिन में कई कमियां सामने आ चुकी हैं, इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।

दोनों रिपोर्ट की टाइमलाइन सायं छह बजे की
रीवा और भोपाल से जारी होने वाली रिपोर्ट की टाइमिंग एक ही है। हर दिन सायं छह बजे की स्थिति के अनुसार दोनों रिपोर्ट जारी की जाती हैं। इस वजह से प्रशासन का वह तर्क भी बेमतलब साबित होता है जिसमें यह कहा जाता है कि उक्त रिपोर्ट पहले या फिर बाद में जारी की जाती है। कोरोना संक्रमण फैलने के शुरुआती दिनों में अलग-अलग समय के आधार पर हेल्थ बुलेटिन जारी किए जाते थे, जिसमें इसी तरह से आंकड़ों की विसंगति थी। इस कारण सरकार ने तय किया कि हर दिन सायं छह बजे के आधार पर रिपोर्ट जारी की जाएगी। 

यह है रिपोर्ट दोनों जगह की रिपोर्ट
भोपाल
07 अक्टूबर - नए मरीज 24, एक्टिव केस- 213, कुल 1850
06 अक्टूबर- नए मरीज 19, एक्टिव केस 199, कुल 1826
05 अक्टूबर - नए मरीज 22, एक्टिव केस 265, कुल 1807
04 अक्टूबर- नए मरीज 15, एक्टिव केस 267, कुल 1785
03 अक्टूबर - नए मरीज 22, एक्टिव केस 281, कुल 1770
02 अक्टूबर- नए मरीज 20, एक्टिव केस 295, कुल 1748
01 अक्टूबर - नए मरीज 21, एक्टिव केस 331, कुल 1728
30 सितंबर- नए मरीज 17, एक्टिव केस 356, कुल 1707

रीवा
07 अक्टूबर - नए मरीज 35, एक्टिव केस- 227, कुल 1885
06 अक्टूबर- नए मरीज 24, एक्टिव केस 213, कुल 1850
05 अक्टूबर - नए मरीज 19, एक्टिव केस 199, कुल 1826
04 अक्टूबर- नए मरीज 22, एक्टिव केस 265, कुल 1807
03 अक्टूबर - नए मरीज 15, एक्टिव केस 267, कुल 1785
02 अक्टूबर- नए मरीज 22, एक्टिव केस 281, कुल 1770
01 अक्टूबर - नए मरीज 20, एक्टिव केस 328, कुल 1748
30 सितंबर- नए मरीज 21, एक्टिव केस 331, कुल 1728

09/10/2020 की कोरोना रिपोर्ट 

REWA : कोरोना बुलेटिंग रिपोर्ट को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही : CMHO ने कहा सुधार कराएंगे



कोरोना मरीजों से जुड़े आंकड़े तथ्यों के आधार पर होते हैं। इसमें अंतर नहीं होना चाहिए। कई बार पोर्टल पर अपलोड करने में कुछ तकनीकी खामियां सामने आती हैं। दस दिन या उससे अधिक का इकट्ठा करेंगे तो एक ही आंकड़ा आएगा। यह मामला संज्ञान में नहीं था, यदि ऐसा है तो सुधार कराएंगे।

डॉ. एमएल गुप्ता, सीएमएचओ रीवा


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News