MP : इंदौर से कामाख्या, अवंतिका एक्सप्रेस को मिली मंजूरी : बगैर मास्क यात्री को ट्रेन में नहीं मिलेगा प्रवेश

 

MP : इंदौर से कामाख्या, अवंतिका एक्सप्रेस को मिली मंजूरी : बगैर मास्क यात्री को ट्रेन में नहीं मिलेगा प्रवेश

इंदौर .कोरोना वायरस के संकट के चलते रेलवे का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है लेकिन व्यापार और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड अब धीरे-धीरे ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दे रहा है। अब रेलवे में इंदौर से दो और ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने इंदौर से मुंबई के बीच ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड ने अवंतिका एक्सप्रेस को रोज चलाने की अनुमति दी है। हालांकि इस दौरान कोविड-19 से संबंधिति सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। बगैर मास्क किसी भी यात्री को ट्रेन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

इंदौर से कामाख्या के बीच भी शुरू होगी ट्रेन

इंदौर से मुंबई की ट्रेन के अलावा इंदौर से कामाख्या के लिए भी ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कामाख्या की ओर जाने वाली ट्रेन अपने नियमित ट्रेन टाइम टेबल के अनुसार सप्ताह में एक दिन चलेगी। 15 अक्टूबर 2020 से पश्चिम रेलवे के इंदौर स्टेशन से मुंबई के लिए इंदौर मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस कोविड-19 स्पेशल तथा इंदौर से कामाख्या गुवाहाटी के लिए चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस कोविड-19 स्पेशल का संचालन किया जाएगा।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News