MP : कमलनाथ ने शिवराज को दिया खुला चैलेंज कहा- शिवराज की सरकार वोट से नहीं बल्कि नोट से बनी है

 
MP : कमलनाथ ने शिवराज को दिया खुला चैलेंज कहा- शिवराज की सरकार वोट से नहीं बल्कि नोट से बनी है


इंदौर/सांवेर. मध्यप्रदेश उपचुनावों की सबसे हॉट सीट कही जा रही सांवेर में चुनावी सभा करने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ अलग ही अंदाज में नजर आए। कमलनाथ ने सांवेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को जिताने की अपील तो की ही साथ ही प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला। कमलनाथ ने चुनावी मंच से सीएम शिवराज को खुला चैलेंज देते हुए सार्वजनिक बहस की चुनौती दी और कहा कि शिवराज आप तो झूठ बहुत बोलते हैं लेकिन झूठ बोलने की भी एक हद होती है, आपको बताना चाहिए कि जब मैंने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तो आपके पेट में दर्द क्यों हुआ। कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने सीएम शिवराज पर एक के बाद एक कई हमले किए और दावा करते हुए कहा कि जब मैं केन्द्रीय मंत्री था तो सबसे ज्यादा पैसा मध्यप्रदेश में आया था।
                                  
चुनावी सभा में कमलनाथ के भाषण के मुख्य बिंदु

  • कमलनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सौदेबाजी के कारण उपचुनाव हो रहे हैं। 
  • मध्यप्रदेश में शिवराज की सरकार वोट से नहीं बल्कि नोट से बनी है। 
  • शिवराज कहते हैं मैं किसान का बेटा हूं लेकिन फिर क्यों किसानों की आत्महत्या में मध्यप्रदेश नंबर वन है। 
  • शिवराज सिंह 16 साल मुख्यमंत्री रहे तब उन्हें किसानों का चेहरा क्यों नहीं दिखा? 
  • कमलनाथ ने कहा शिवराज जी का सिर्फ मुंह बहुत चलता है, वह सिर्फ घोषणा करते हैं।
  • मध्यप्रदेश में किसान का जन्म कर्जे में होता है मृत्यु भी कर्जे में होती है। 
  • शिवराज सिंह झूठ बोलते हैं लेकिन झूठ बोलने की भी एक हद होती है वो बताएं मेरा कौन सा उद्योग है। 
  • माफ़ियाओं के ख़िलाफ कार्रवाई से शिवराज सिंह चौहान के पेट में क्यों दर्द हुआ, मैं एमपी को माफियाओं और मिलावटखोरों की पहचान नहीं दे सकता।
  • मैं शिवराज सिंह चौहान को खुला चैलेंज देता हूं कि सार्वजनिक मंच पर आकर बहस करें कि किसने क्या किया है?
  • जब में केंद्र में मंत्री था तो आप मेरे पास आये हैं, तब आप मेरे पास आए थे और मुझे धन्यवाद दिया था सबसे ज्यादा पैसा मैंने दिया था। 
  • शहरी विकास मंत्री रहते मैंने मध्यप्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया। 
  • शिवराज 15 साल का हिसाब दीजिये जो मध्यप्रदेश का कबाड़ा किया है उसका हिसाब दीजिये। 
  • शिवराज जी अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं, एक अच्छे एक्टर हैं, शारुखान को भी पीछे भी पीछे छोड़ दिया, मंच पर लेट जाते हैं।
  • बता दें कि सांवेर विधानसभा सीट उपचुनाव में मध्यप्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट है यहां पर भाजपा के तुलसी सिलावट और कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू के बीच मुकाबला है।

Related Topics

Latest News