GOOD NEWS : त्योहार सीजन को देखते हुए भोपाल से चलेंगी कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें : ये होगा समय और रूट

 
GOOD NEWS : त्योहार सीजन को देखते हुए भोपाल से चलेंगी कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें : ये  होगा समय और रूट

भोपाल । पश्चिम मध्य रेलवे को आठ जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें मिली हैं। इन्हें त्योहार सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने की अनुमति दी गई है जो भोपाल व संत हिरदाराम नगर समेत अन्य स्टेशनों पर रुककर चलेंगी।

ट्रेन नंबर-02134 जबलपुर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। इसी तरह ट्रेन नंबर-02133 बांद्रा-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल को 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा। यह आते-जाते वक्त भोपाल स्टेशन पर रुकेगी

ट्रेन नंबर-02720 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल का संचालन प्रति सोमवार व बुधवार को 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होगा। इसी तरह ट्रेन नंबर-2719 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल को प्रति बुधवार व शुक्रवार 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा।

ट्रेन नंबर-09321 इंदौर-राजेंद्र नगर साप्ताहिक स्पेशल को 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलाया जाएगा। जबकि ट्रेन नंबर-09322 राजेंद्र नगर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। यह आते-जाते समय संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुककर चलेगी।

ट्रेन नंबर-09313 इंदौर-राजेंद्र नगर स्पेशल का संचालन 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रति सोमवार व बुधवार को किया जाएगा। इसी तरह ट्रेन नंबर-09314 राजेंद्र नगर-इंदौर स्पेशल प्रति बुधवार व शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक चलेगी। यह आते-जाते समय संत हिरादाराम नगर स्टेशन पर रुकेगी।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News