REWA : अब निजी स्कूलों की तर्ज पर होगा शासकीय स्कूलों का निर्माण

 
REWA : अब निजी स्कूलों की तर्ज पर होगा शासकीय स्कूलों का निर्माण


रीवा. कलेक्ट्रेट में सभागार में पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत जल संसाधन विभाग की समान कालोनी में प्रस्तावित नवीन मुख्य अभियंता कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों के निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल की ओर से चिरहुला कालोनी में आवासीय परिसर का निर्माण, राज निवास परिसर का कायाकल्प कर उच्च विश्राम गृह के निर्माण कार्य की समीक्षा की। कार्यपालन यंत्री को व्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।

श्यामशाह चिकित्सा विद्यालय की बाउंड्रीवॉल का निर्माण

कलेक्ट्रेट परिसर में कैन्टीन, टायलेट ब्लाक एवं वाहनों के लिए कवर्ड पार्किंग स्थल, जिला मुख्यालय में केन्द्रीय पुस्तकालय के नवीन भवन का निर्माण किया जाय तथा पुराने भवन का जीर्णोद्धार किया जाय तथा श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के संपूर्ण परिसर की बाउन्ड्रीवॉल का निर्माण करें। इसी प्रकार मुख्य अभियंता कार्यालय (गंगा कछार) जल संसाधन विभाग की भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना के नवीन भवन एवं पुराने भवन का जीर्णोद्धार, बैजू धर्मशाला के पास सुलभ शौचालय का निर्माण, जिला मुख्यालय में स्थित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक भवनों एवं पुराने विद्यालयों का जीर्णोद्धार, कलेक्ट्रेट परिसर में कैन्टीन, टायलेट ब्लाक एवं वाहनों के लिए कवर्ड पार्किंग तथा श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के संपूर्ण परिसर की बाउन्ड्रीवॉल का निर्माण किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर इला तिवारी, एसडीएम फरहीन खान, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सर्किट हाउस का होगा कायाकल्प
समीक्षा के दौरान पुनर्घनत्वीकरण योजना से प्रस्तावित निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जल संसाधन संभाग की समान कालोनी में मुख्य अभियंता कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों का निर्माण एवं परिसर का विकास कार्य किया जाएगा। चिरहुला कालोनी में एक डी टाइप भवन, 4 नग ई टाईप भवन, 24 नग एफ टाईप भवन, 48 नग जी टाईप भवन, 48 नग एच टाईप भवन, 48 नग आई टाईप भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य किया जाएगा। राजनिवास परिसर सर्किट हाउस का कायाकल्प कर उच्च विश्राम गृह का निर्माण कराया जाएगा।

हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

Related Topics

Latest News