REWA : मोटर सायकल से अबैध शराब की तस्करी करते युवक को पुलिस ने पकड़ा : भारी मात्रा में देशी शराब जप्त

 

REWA : मोटर सायकल से अबैध शराब की तस्करी करते युवक को पुलिस ने पकड़ा : भारी मात्रा में देशी शराब जप्त

रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक श्री सच्चिदानंद प्रसाद जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार को मुख़बिर से सूचना मिली कि एक अपाचे मोटर सायकल से अबैध शराब की तस्करी की जा रही है अभी उक्त मोटर सायकल क्रमांक MP17MT8716 से 02 व्यक्ति भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं जो मौके पर पुलिस टीम सहित SAF चौराहा में ASI ललन सिंह नेताम व अन्य सिटी कोतवाली पुलिस स्टॉफ द्वारा रेड कार्यवाही कर घेराबंदी की गई, जो मौके से ललबो प्रजापति नामक शातिर शराब तस्कर रात्रि का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। 

आरोपी का नाम 

मोटर सायकल सवार आरोपी को पकड़ा गया जिसने अपना नाम गोरा बंसल पिता भगवानदीन बंसल उम्र 24 वर्ष निवासी रानीतालाब रीवा बताया मोटर सायकल में 01 पेटी देशी शराब कुल 50 पाव शराब मिली, गिरफ़्तार शुदा आरोपी से उक्त शराब के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई जिसने उक्त शराब को राजबहोर जायसवाल निवासी बदराव के द्वारा दिया जाना बताया और अभी भारी मात्रा में शराब राजबहोर के पास रखी होने की जानकारी दिया, जो शेष शराब बरामदगी हेतु बदरांव में आरोपी राजबहोर जायसवाल पिता मथुरा प्रसाद जायसवाल उम्र 31 साल निवासी देवतालाब थाना लौर हाल शनि वर्मा का मकान बदरांव रीवा के घर में रेड कार्यवाही की जाकर राजबहोर को पकड़ा जाकर शराब के संबंध में पूछताछ की गई जो दिनांक 25.10.2020 को शातिर शराब तस्कर शनि वर्मा, रवि सेन, राजू माझी द्वारा 08 पेटी देशी शराब तस्करी के लिए लाकर देने की बात बताया उसी शराब में से 01 पेटी शराब ललबो प्रजापति और गोरा बंसल को देने की बात बताया, आरोपी राजबहोर जायसवाल के कब्जे से 07 पेटी देशी शराब जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर मय शराब के थाना लाया गया। 

इस प्रकार कुल 08 पेटी देशी शराब कुल कीमती 30000 रुपये की जप्त की गयी। थाना सिटी कोतवाली रीवा में उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 861/2020 धारा 34-(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार सुदा आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, शेष फ़रार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related Topics

Latest News