REWA : बढ़ती आपराधिक घटनाओ को लेकर पुलिस ने लगाई वाहन चेकिंग

 
REWA : बढ़ती आपराधिक घटनाओ को लेकर पुलिस ने लगाई वाहन चेकिंग

रीवा .बैकुण्ठपुर, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन पर बैकुण्ठपुर पुलिस क्षेत्र मे बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया, और बिना नंबर कि चल रही मोटरसायकल व  चार पहिया वाहनों कि चेकिंग कि गई, तत्पश्चात नगर के व्यापारियों को समय से दुकान बंद करने दुकान संचालकों समझाईश भी दी गई, कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अभिषेक खरे जो मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। 

पुलिस बल कि कमी से जूझ रहा बैकुण्ठपुर थाना

ज्ञात हो कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र मे आए दिन चोरी कि घटनाए बढ़ती जा रही है, चोर जो रात होते ही तांडव मचाने सक्रिय हो जाते है, और 12 से 2 बजे के बीच चोरी कि घटनाओ को अंजाम दें रहे है, आए दिन चोरी कि घटनाएं घटित हो रही है, लोगो का कहना है कि पुलिस निष्क्रिय है, और रात्रि गस्त कमजोर होने से चोरो के हौसले बुलंद है, हो भी क्यों ना ,वही पुलिस का कहना है कि थाने मे बल कि कमी है, जिस कारण कार्यवाही मे दिक्कत हो रही है, कम स्टॉफ होने से पुलिस खुद परेशान है तो अपराध मे लगाम कैसे लगा पाएगी, स्थानीय नागरिको ने रीवा पुलिस अधीक्षक से बैकुण्ठपुर थाने मे पुलिस बल बढ़ाए जाने कि मांग कि है ताकि अपराधिक घटनाओ मे अंकुश लग सके


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे    .

Related Topics

Latest News