आधार कार्ड से जुडी तुरंत पढ़े ये खबर, UIDAI ने किया स्पष्ट, अब सिर्फ ये Aadhaar कार्ड होंगे मान्य

 
आधार कार्ड से जुडी तुरंत पढ़े ये खबर, UIDAI ने किया स्पष्ट, अब सिर्फ ये Aadhaar कार्ड होंगे मान्य

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने पिछले दिनों Aadhaar PVC Card जारी किए थे। इसके बाद लोगों को यह भ्रम हो रहा था कि अब उनके पुराने आधार कार्ड मान्य होंगे या नहीं। इस मामले में UIDAI ने बुधवार को ट्वीट के जरिए स्पष्ट किया कि PVC आधार कार्ड जारी होने की वजह से पुराने कार्ड अमान्य नहीं होंगे और तीनों तरह के Aadhaar Card मान्य रहेंगे।

जानें तीनों तरह के आधार कार्ड के बारे में :

Aadhaar Letter:

यह वह आधार कार्ड है जो डाक विभाग के जरिए आपके घर पहुंचता है। डाक में देरी की वजह से यह आधार कार्ड कई बार सही समय पर उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पाता है। यह आधार कार्ड जनरेट होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचना मिलती है।

E-Aadhaar:

ई-आधार को आप UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इसका प्रिंट निकालकर किसी भी योजना या सरकारी परिचय पत्र के तौर पर इसका उपयोग भी कर सकते हैं।

इस तरह खोलें E-Aadhaar PDF को :

ई-आधार पीडीएफ को खोलने के लिए पासवर्ड जरूरी है। इसका पासवर्ड आपके नाम के पहले चार लेटर कैपिटल में लिखना होंगे और इसके बाद आपके जन्म का साल लिखना होगा। उदाहरण के लिए यदि आपका नाम Bharti Shukla है और आपके जन्म का साल 1990 है तो आपका पासवर्ड BHAR1990 होगा।

Aadhaar PVC Card:

UIDAI ने पिछले दिनों आधार पीवीसी कार्ड जारी किया था। ATM कार्ड की तरह दिखने वाले इस आधार पीवीसी कार्ड को आसानी से वॉलेट में रखा जा सकता है और इनकी लाइफ ज्यादा रहती है। कोई भी व्यक्ति 50 रुपए देकर नए आधार पीवीसी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। यह नया कार्ड होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे अत्याधुनिका सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। इस पीवीसी कार्ड पर आपकी सारी डिटेल्स होती है।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News