MP : 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सख्ती तेज / अब तक 19 करोड़ 45 लाख रुपए जब्त : ड्रग्स भी बरामद

 
MP : 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सख्ती तेज / अब तक 19 करोड़ 45 लाख रुपए जब्त : ड्रग्स भी बरामद


भोपाल. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग लगातार सख्ती कर रहा है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा वाले प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक शराब, वाहन, नगदी एवं अन्य सामग्री लागत 19.45 करोड़ रूपये जब्त किए गए हैं। आबकारी विभाग द्वारा 1 लाख 2 हजार 83 लीटर शराब जिसका मूल्य 4.81 करोड़ रूपये है तथा पुलिस द्वारा 98 हजार 822 लीटर शराब जिसका मूल्य 3.28 करोड़ रूपये है, जब्त की गई है।


28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव क्षेत्रों के साथ ही 3.66 करोड़ रूपये नगद जब्त हुए हैं। शराब जब्त के साथ वाहन, अन्य सामग्री भी जब्त किए गए हैं। जिसका मूल्य 6.33 करोड़ रूपये है। पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा 1 हजार 522 किग्रा ड्रग्स जब्त की गई है। जिसका मूल्य 1.38 करोड़ रूपये है।


इसके अतिरिक्त खण्डवा जिले की 175-मांधाता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनगांव के चेक पोस्ट पर एसएसटी की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दस लाख दस हजार रूपये की राशि जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया गया, जिस पर आयकर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

Related Topics

Latest News