REWA : सात पेटी अवैध देशी मदिरा व बोलेरो वाहन सहित तीन शातिर शराब तस्कर पकड़ाए

 
REWA : सात पेटी अवैध देशी मदिरा व बोलेरो वाहन सहित तीन शातिर शराब तस्कर पकड़ाए

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। थाना चोरहटा पुलिस की कार्यवाही सात पेटी अवैध देशी मदिरा बोलेरो वाहन सहित  तीन  शातिर शराब तस्कर  पकड़ाए। रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह की सूचना पर थाना चोरहटा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बेला तरफ से  आ रही बोलेरो UP 67AA 6714 को घेराबंदी कर रोका गया जिसमें सात पेटी अवैध देशी शराब पकड़ाई तीनो आरोपी यू पी के है आरोपी। 

               REWA : सात पेटी अवैध देशी मदिरा व बोलेरो वाहन सहित तीन शातिर शराब तस्कर पकड़ाए 

रीवा। पुलिस प्रशिक्षण शाला में आज विजया दशमी में पावन पर्व पर शस्त्रागार में शस्त्रों की पूजा की गई। जिसमे पुलिस प्रशिक्षण शाला पुलिस अधीक्षक  वैष्णव शर्मा सहित आरआई रेखा सिंह सहित अन्य स्टाप थे मौजूद। 

चोरहटा थानांतर्गत अज्ञात आरोपियों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम,स्विफ्ट कार को रॉड डंडो से तोड़ा। चोरहटा थाना अंतर्गत सतना से आ रहे रीवा निवासी के साथ अज्ञात आरोपियों ने लूट की वारदात को आज शाम लगभग 9 बजे के आसपास लूट की वारदात को दिया अंजाम।स्विफ्ट कार को भो तोड़ा।

REWA : सात पेटी अवैध देशी मदिरा व बोलेरो वाहन सहित तीन शातिर शराब तस्कर पकड़ाए



REWA : सात पेटी अवैध देशी मदिरा व बोलेरो वाहन सहित तीन शातिर शराब तस्कर पकड़ाए

सतना सिविल लाइन चौराहे में बीच सड़क में कार रोककर गांधी प्रतिमा के पास पेशाब कर रहे, करीब 6 की संख्या में लोगो को पुलिस ने पकड़ा, कार सवार शातिर अपराधी हनी सिंह भी मौजूद, ट्रैफिक DSP किरण किरो की कार्यवाही ।

REWA : सात पेटी अवैध देशी मदिरा व बोलेरो वाहन सहित तीन शातिर शराब तस्कर पकड़ाए

रीवा एसपी राकेश सिंह को मिली मुखबिर से सूचना के बाद बीती रात अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने 5000 का इनामी बदमाश पकड़ा  स्कॉर्पियो से गुंडागर्दी कर रहा था गाड़ी में लाठियां मिली है किसी वारदात को देने बाले थे अंजाम शहर के थानों में 307 सहित 10 से अधिक अपराध हैं दर्ज।

REWA : सात पेटी अवैध देशी मदिरा व बोलेरो वाहन सहित तीन शातिर शराब तस्कर पकड़ाए

करोना के चलते प्रतीकात्मक रूप से हुआ दशहरा कार्यक्रम, गद्दी पूजन के बाद भगवान ने किया रावण बध

प्रशासन की चुस्त व्यवस्था के बी निर्धारित लोगों की समारोह में रही उपस्थिति

रीवा। किला परिसर में  बाधंव गद्दी पूजन के बाद  नगर विजया दशमी उत्सव समिति द्वारा बङे  ही सूक्ष्म व  साधारण रूप से  प्रतीकात्मक रावण-दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसे  भगवान ने  विधि विधान से पहुंच कर वध किया व पुतला दहन कर असत्य पर सत्य की विजय की परंपरा का निर्वहन किया गया,जिला प्रशासन द्वारा  कार्यक्रम की मिलीं निर्धारित अनुमति के साथ ही नगर विजया दशमी उत्सव समिति द्वारा  बगैर किसी मंच व आयोजन के इस समारोह को निभाया है, नगर विजया दशमी उत्सव समिति के निर्धारित लोगों की ही शोसल ङिसटेसिंग, मास्क व सेनीटाईजर के साथ उपस्थित होकर सभी ने अपनी अपनी थर्मल स्कैनिंग कराई। फिर  आयोजन को मूर्त रूप दिया गया। उत्सव के इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी  पूरे समय निगरानी रखने के लिए तैनात रहे,व वीडियो ग्राफी कराई गई है, सफलता पूर्वक करोना की भयावहता को देखते हुए सम्पन्न हुए  आयोजन पर दशहरा समिति रीवा के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन, पुलिस, प्रशासन, नगर पालिक निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग वन  विभाग सहित सभी उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

REWA : सात पेटी अवैध देशी मदिरा व बोलेरो वाहन सहित तीन शातिर शराब तस्कर पकड़ाए

इस अवसर पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा है।

नगर विजया दशमी उत्सव ने नगर वासियों व मीडिया  सहित उन सभी का आभार व्यक्त किया है जिनका इस नगर जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया है जिनकी सहभागिता से विपरीत परिस्थितियों में परंपरा का निर्वहन किया गया है। 

अति सूक्ष्म आयोजन में शियाराम गुप्ता नेता जी संरक्षक, प्रकाश तरानी अध्यक्ष, हरीश अग्रवाल उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी के रूप में राज़ नारायण मिश्रा रीवा वरिष्ठ पत्रकार, मोहित गुप्ता, अशोक तनवानी अच्छू, राजकुमार टिलवानी, संजीव गुप्ता, बंशी साहू,राजेश भल्ला, मोहित  मिश्रा, नवीन गुप्ता, हेमंत चुगंवानी, आशीष अरोरा, मुकेश पाटकर, सुरेश विश्नोई,सहित अन्य सहयोगी जन उपस्थित रहे,,  सभी ने नगर वासियों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम को विराम दिया है। 

Related Topics

Latest News