REWA : बड़ी राहत : व्यापारियों में उत्साह, अब रात 9 बजे बंद होंगी सभी दुकानें

 

REWA : बड़ी राहत : व्यापारियों में उत्साह, अब रात 9 बजे बंद होंगी सभी दुकानें

रीवा। शासन के आदेश पर 8:00 बजे दुकान बंद कराने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एडिशनल एसपी श्री शिव कुमार वर्मा डीएसपी ट्रैफिक मनोज वर्मा सीएसपी श्री सच्चितानंद थाना प्रभारी बिछिया थाना प्रभारी अमहिया के साथ पेट्रोलिंग की एवं ऐसे स्थानों पर जहां पर नशा करने वाले लोग एकत्रित हो सकते हैं वहां दबिश दी गई, वहीं आज से शहर में बाजार बंदी का बदला समय अब रात 9:00 बजे बंद होगी दुकाने। छोटे व्यापारियों के साथ ही बड़े कारोबारियों को मिली राहत।

REWA : बड़ी राहत : व्यापारियों में उत्साह, अब रात 9 बजे बंद होंगी सभी दुकानें

REWA : बड़ी राहत : व्यापारियों में उत्साह, अब रात 9 बजे बंद होंगी सभी दुकानें



दो घंटे  में दो लाख की चोरी का खुलासा

एसपी राकेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी अनिमेष दुवेदी के मार्गदर्शन में एसआई पंकज राय ने स्टाप के साथ मिलकर ढेकहा मोहल्ले में हुई दो लाख की चोरी का पुलिस ने महज दो घण्टे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरिफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। 

बिछिया थाना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के समीप कुआ में मिली अज्ञात लाश बिछिया पुलिस कर रही है विवेचना  विवेचना लाश कितनी पुरानी है व किसकी है इत्यादि

सीधी चोरों ने बैंक को बनाया निशाना 6 लाख 36 हजार 994 रुपये नगदी पार पूरी घटना CCTV में कैद ।

सतना में पकड़ाई चोरो की मंडली रीवा जिले की दर्जन भर चोरियों को कबूला, रीवा पुलिस भी करेगी पूछताछ।

लापरवाहों पर कर्यवाई का दौर जारी एसपी ने तैयार की अब नई रणनीति  लाइन अटैच करने की बजाय तराई के थानों में सेवा देगें लापरवाह पुलिस कर्मी

नईगढी थाना में नही रुक रहा कर्यवाई का दौर एसपी राकेश सिंह द्वारा आरक्षक सुनील सिंह सेगर, टीआई विद्यावारिध  तिवारी, उप निरीक्षक नागेंद्र यादव को लाइन अटैच कर आरक्षक अवध सिंह को निलंबित करने के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी के शागिर्द रहे आरक्षक सौरव सिंह और सुभांश सिंह को एसपी राकेश सिंह ने हटा कर नईगढी थाना से भेजा गया तराई के जवा थाना। समय रहते चेतन्य हो जाए अन्य पुलिस कर्मी एसपी की पिच्चर अभी बाकी है। 

दिन दहाड़े गेट खोलकर स्कूटी पार CCTV  मे चोर की फोटो उपलब्ध बावजूद पुलिस ने अभी तक नहीं बरामद की गाड़ी सामान थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी शासकीय अधिवक्ता स्व. संजय श्रीवास्तव के घर की बाउंड्री के भीतर खड़ी स्कूटी को चोर ने बड़ी आसानी से मास्टर चाभी से खोल कर कल शाम 4:00 बजे पार कर दिया। चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज समान थाना पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन पुलिस ने वाहन को या चोर को खोजने में अभी तक कोई रुचि नहीं दिखाई है।

जिले में आज फिर एक साथ मिले 25 कोरोना संक्रमित मरीज 14 नए मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से हुए हैं डिस्चार्ज,जिले में अब कुल संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 2070 अब तक कुल स्वस्थ मरीजो की संख्या 1744 एक्टिव केस 297 कुल मौत 29

Related Topics

Latest News