विधानसभा उपचुनाव : मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह, 12 प्रत्यासी आजमा रहे अपनी किस्मत : 1 घंटे मे 3.07 प्रतिशत मतदान

 

विधानसभा उपचुनाव : मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह, 12 प्रत्यासी आजमा रहे  अपनी किस्मत : 1 घंटे मे 3.07 प्रतिशत मतदान

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के लिये मतदान करने के लिये लोगों मे खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह 7.30 बजे तक आदर्श मतदान केंद्र 82 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में लोगों की लंबी कतार लग गई थी। सुबह 8 बजे तक 1 घंटे मे 3. 07 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस दौरान मतदाता कोराना संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए स्वयं मास्क पहनकर आए थे। कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा किये गये इंतजामों के तहत लोग शारीरिक दूरी का पालन भी करते नजर आए। कम्यूनिकेशन टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के समस्त मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संचालन के संबंध में सतत रूप से निगरानी की जा रही है। इस हेतु मतदान केंद्र वार दल के सदस्यों को दायित्व दिए गए हैं।

दल द्वारा संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर नियमित रूप से आवश्यक जानकारियां साझा की जा रही है। वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से कड़ी नजर रखी जा रही है। शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्ना कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं। सभी मतदान केंद्रों एवं क्षेत्रों हेतु पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल द्वारा चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों एवं केंद्रों में सघन निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही चिन्हित 25 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी दल निरंतर नजर बनाए हुए हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त नागरिकों से मतदान करने की अपील की है। मतदान केन्द्रों को आकर्षक रूप से सजाया भी गया है। इस चुनाव मे 12 प्रत्यासी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस मे ही है।

Related Topics

Latest News