REWA : धोखाधड़ी कर कस्टमर के अकाउंट से पैसा निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

REWA : धोखाधड़ी कर कस्टमर के अकाउंट से पैसा निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार

रीवा. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन में एवं एसडीओपी मऊगंज शैलेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज गौतम एवं स्टाफ ने आरोपी के कब्जे से फरियादी द्वारा बताई गई रकम बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया कल  फरियादी गोकुल प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम नान कार बहेरा थाना नईगढ़ी ने रिपोर्ट किया कि उसके खाते से धीरे-धीरे बिना उनकी जानकारी के कुल 136000  रुपए निकल गए हैं ।

शर्मनाक/ मोहल्ले के दबंगों ने गर्भवती महिला पर किया प्राणघातक हमला

रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 427 /20 धारा 420 आईपीसी कायम कर विवेचना की गई। पाया गया कि फरियादी के पैसे नईगढ़ी कस्बा स्थित हेलो मोबाइल शॉप के संचालक रिंकू कुशवाहा के द्वारा आधार कार्ड लिंक करके पैसा निका ले जा र हे है । जो आरोपी रिंकू कुशवाहा के कब्जे से फरियादी द्वारा बताई गई रकम बरामद कर मामले में गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है। 

महिला सब इंस्पेक्टर को पति ने बाल पकड़कर घसीटा, और कर दी सरेराह पिटाई

नाम आरोपी : रिंकू कुशवाहा पिता वृंदा कुशवाहा निवासी ग्राम बहेरा नान कार थाना नईगढ़ी जिला रीवा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज गौतम, प्रधान आरक्षक महेंद्र मिश्रा, आरक्षक संजय बागरी आरक्षक , आरक्षक शुभांक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Topics

Latest News