MP : ठेकेदार के सूने बंगले से 15 तोला सोना और डेढ़ लाख रुपये चोरी

 

MP : ठेकेदार के सूने बंगले से 15 तोला सोना और डेढ़ लाख रुपये चोरी

इंदौर। वल्लभ नगर में चोर ठेकेदार सत्येंद्रसिंह पंवार के सूने घर से 16 तोला सोना और डेढ़ लाख कैश चुरा कर ले गए। ठेकेदार करीब 15 दिन पूर्व गांव (कदवाली) गए थे। पत्नी स्मिता बच्चों को लेकर मायके गई थी।

ऐसे पता चला चोरी का

जानकारी के अनुसार रविवार को नौकरानी साफ सफाई करने आई तब चोरी का पता चला। दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे है। तुकोगंज थाना पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

पुलिस ने दी यह जानकारी

टीआइ कमलेश शर्मा ने इस संबंध में जानकारदीफरियादी सत्येंद्रसिंह पुत्र भगवानसिंह पंवार इलेक्ट्रिक टॉवर लगाने संबंधित ठेके लेते है। उन्होंने रिपोर्ट लिखवाई कि 25 अक्टूबर को वह कदवाली( उज्जैन) गए थे। पत्नी स्मिता बेटे समरजय व निरंजय को लेकर बेरछा शाजापुर (बेरछा) गई थी। उन्‍होंने बताया कि नौकरानी ज्योति रोजना साफ सफाई करने आती थी। रविवार सुबह वह आती तो ताला टूटा मिला। सूचना मिलने पर वह भी पहुंच गए।घर का पूरा सामान अस्त व्यस्त था। चोर अलमारियों से करीब 16 तोला सोना और डेढ़ लाख कैश लेकर चले गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस

वहीं चोरी की खबर मिलते ही सीएसपी बीपीएस परिहार और टीआइ कमलेश शर्मा भी जांच करने पहुंचे। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले तो सुबह करीब 4 बजे दो बदमाश जाते हुए दिखे।

पुलिस को रैकी का शक

पुलिस के मुताबिक शक है चोरी को रैकी कर अंजाम दिया गया है। टीआइ कमलेश शर्मा के मुताबिक स्मिता आर्टिफिशियल ज्वेलरी का व्यवसायी करती है। घर में लाखों की ज्वेलरी रखी हुई थी।

पति-पत्नी की रायफल बच गई

सत्येंद्रसिंह ने पुलिस को बताया उनके और स्मिता के पास रायफल है। लेकिन दोनों ही अपने अपने हथियार लेकर गए थे। इसलिए हथियार चोरी होने से बच गए। टीआइ कमलेश शर्मा के मुताबिक सत्येंद्र की पत्नी स्मिता की बड़ी बहन गायत्री सिंह बर्खाश्त टीआइ है। वह हत्या की आरोपित है।

Related Topics

Latest News