MP : विकास पुरुष की एक और नई पहल : WHITE TIGER SAFARI के पास ECO टूरिज्म पार्क का हुआ लोकार्पण

 

MP : विकास पुरुष की एक और नई पहल : WHITE TIGER SAFARI के पास ECO टूरिज्म पार्क का हुआ लोकार्पण

रीवा । ईको पयर्टन मनोरंजन क्षेत्र नकटीघाट मुकुंदपुर का लोकार्पण रविवार को प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जन-जाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के मुख्यातिथ्य में सम्पन्ना हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतना सांसद गणेश सिंह ने की।


MP : विकास पुरुष की एक और नई पहल : WHITE TIGER SAFARI के पास ECO टूरिज्म पार्क का हुआ लोकार्पण

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल उपस्थित रहे। मुकुंदपुर को पर्यटन क्षेत्र में तेजी के साथ विकसित किया जा रहा है। व्हाइट टाइगर सफारी के बाद अब ईको पार्क बनाया गया है। इस पार्क में कई तरह के झूले, प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त पार्क समेत मनोरंजन के कई साधन स्थापित किए गए हैं। पर्यटकों की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए इसे सुव्यवस्थित रुप से बनाने का प्रयास किया गया है।

MP : विकास पुरुष की एक और नई पहल : WHITE TIGER SAFARI के पास ECO टूरिज्म पार्क का हुआ लोकार्पण

30 रुपये होगी प्रवेश फीस : इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बड़े क्षेत्र में विकसित ईको पार्क में प्रवेश के लिए पर्यटकों को 30 रुपये बतौर प्रवेश फीस देनी होगी। इसमें वह कई तरह के झूले, पार्क व प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान पर्यटक पार्क में रह सकेंगे।

पर्यटक ऐसे कर सकेंगे मनोरंजन : ईको पार्क में मनोरंजन के भरपूर साधन उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें तीरंदाजी, डार्टिंग और जिपलाइन भी है। लेकिन इसके लिए अलग से फीस निर्धारित की गई है। पार्क में भीतर जाने पर पर्यटकों को अगर मनोरंजन का लुत्फ उठाना है तो इसकी फीस देनी होगी। जबकि झूले, पार्कऔर अन्य सभी साधनों को मुफ्त रखा गया है।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे 

Related Topics

Latest News