REWA : नहीं थम रहा रीवा में कोरोना का प्रकोप, चार दिनों में मिले 154 मरीज : पॉजिटिव आकड़ा हुआ 2985

 

REWA :  नहीं थम रहा रीवा में कोरोना का प्रकोप, चार दिनों में मिले 154 मरीज : पॉजिटिव आकड़ा हुआ 2985

रीवा। कोरोनावायरस का विस्फोट लगातार जारी कोरोनावायरस  रीवा में लगातार नए रिकॉर्ड बनाने की ओर  अग्रसर है  यह अलग बात है  कोई नहीं चाहता  यह रिकॉर्ड बने  लेकिन सावधानी ना बरतना यह तय कर लिया है  रीवा वासियों ने सर्वाधिक 46 मरीज रीवा जिले में पाए गए रीवा में 17 गोविंदगढ़ में 5 मऊगंज में एक नईगढ़ी में दो रायपुर कर्चुलियान में 6 जवा में 5 त्योथर में 4 सिरमौर में 6 जैसा कि माना जा रहा था ठंड में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ेगा। 

16 नवंबर को जिले में 37 मरीज मिले 17 को 26 और 18 और 19 को विस्फोट ही हो गया पिछले 4 दिनों में 154 मरीज मिलना यह बताने के लिए  पर्याप्त है  कोरोनावायरस  का प्रकोप  किस तेजी से बढ़ रहा है अभी तक जिले में 2985 मरीज मिल चुके हैं

18 नवंबर अपडेट 

कोरोनावायरस का विस्फोट सर्वाधिक 45 मरीज रीवा जिले में पाए गए रीवा में 13 गोविंदगढ़ में चार मऊगंज में एक हनुमाना में दो जवा में 10 त्योथर में 7 सिरमौर में आठ जैसा कि एक्सपर्ट अंदेशा जता रहे थे ठंड में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ेगा कुछ वैसा ही देखने में नजर आ रहा है 16 नवंबर को जिले में 37 मरीज मिले 17 को 26 और 18 को विस्फोट ही हो गया पिछले 3 दिनों में 108 मरीज मिलना किस ओर इशारा करता है आप समझ सकते हैं 18 तारीख को 28 मरीज स्वस्थ भी हुए 31 मौतें हुई हैं 215 अभी अपना इलाज करा रहे हैं अभी तक जिले में 2939 मरीज मिल चुके हैं

16 नवंबर अपडेट  

जिले में कोरोनावायरस का एक बार फिर विस्फोट 37 मरीज मिले सर्वाधिक मरीज रीवा में 21 गोविंदगढ़ में रायपुर कर्चुलियान हनुमाना में तीन तीन सिरमौर में एक मरीज पाया गया यह मरीज 959 जांचों के बाद मिले हैं वीआरडीएल से 333 जांचें हुई जिसमें 21 मरीज मिले वही ए एन टी आई जी ई एन से 626 जांचें जिसमें 16 मरीज मिले

जिले के 6 स्थानों में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र

जिले के 6 स्थानों में कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार तहसील हनुमना के ग्राम गाड़ा 234 में रामचन्द्र यादव के घर, ग्राम गेदुरहट में रीता साकेत का घर तथा ग्राम मोरहना में जग्यबहादुर मौर्य के घर को कंटेनमेंट एरिया बनाने के आदेश दिये गये हैं। कलेक्टर ने तहसील रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पहड़िया के वार्ड क्रमांक 6 में कोमल साकेत के घर, ग्राम भलुहा के वार्ड क्रमांक 8 में प्रभात मिश्रा का घर तथा ग्राम पड़रा में वार्ड क्रमांक 3 में मानवती साकेत के घर को कंटेनमेंट एरिया बनाने के आदेश दिये हैं। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी। जारी आदेश के अनुसार संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया के लिए संबंधित एसडीएम को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने 7 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के दिये आदेश

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने नगर निगम क्षेत्र रीवा के 7 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार वार्ड क्रमांक 15 में छोटेलाल जायसवाल का घर, इसी वार्ड में डॉ. सीके त्रिपाठी का घर, वार्ड क्रमांक 14 शिल्पी कुंज में फ्लैट बी 5, वार्ड क्रमांक 5 ढेकहा में महिपाल सिंह का घर, वार्ड क्रमांक 10 अनंतपुर में नितेन्द्र बघेल का घर, वार्ड क्रमांक 4 विन्ध्य विहार कालोनी में अनुराग शर्मा का घर तथा वार्ड क्रमांक 3 पुष्पराज नगर में अनिल त्रिपाठी के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं।  कलेक्टर ने इन स्थानों को अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 19 नवम्बर की मध्य रात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं।

एक नज़र 17 तारीख से 19 तारीख तक की कोरोना की रिपोर्ट पर भी देखें 


REWA :  नहीं थम रहा रीवा में कोरोना का प्रकोप, चार दिनों में मिले 154 मरीज : पॉजिटिव आकड़ा हुआ 2985

REWA :  नहीं थम रहा रीवा में कोरोना का प्रकोप, चार दिनों में मिले 154 मरीज : पॉजिटिव आकड़ा हुआ 2985

REWA :  नहीं थम रहा रीवा में कोरोना का प्रकोप, चार दिनों में मिले 154 मरीज : पॉजिटिव आकड़ा हुआ 2985


Related Topics

Latest News