REWA : खुशखबरी; सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिवाली बाद होगी स्टाफ नर्स की ज्वाइंनिग : फाइनल हुई नियुक्तियां

 
REWA : खुशखबरी; सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिवाली बाद होगी स्टाफ नर्स की ज्वाइंनिग : फाइनल हुई नियुक्तियां


रीवा. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स की चयन प्रक्रिया फाइनल हो गई। श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय ने चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें पात्र, अपात्र और प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों की रोस्टरवार के अनुसार नाम शामिल है। मेडिकल कालेज में चयन प्रक्रिया फाइनल होने के बाद ज्वाइनिंग की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। संभावना है कि चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइंनिग दिवाली बाद प्रारंभ होगी। चयन समिति ने आपत्ति करने के लिए एक और मौका 17 नवंबर शाम 5 बजे तक दिया गया है।

एक साल में पूरी हुई नियुक्ति की प्रक्रिया 
श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए एक साल से स्टाफ नर्सों की प्रक्रिया चल रही है। सितंबर 2019 को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक सितंबर 2020 से अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दावा-आपित्तयों की सुनवाई होने के बाद श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है। इसके बाद भी अधिष्ठाता ने आपत्ति के लिए एक और मौका दिया है। दोबारा आपत्तियां आने के बाद सुनवाई होगी। इसके बाद ज्वाइनिंग शुरू हो जाएगी।

अनारक्षित श्रेणी में 80 अभ्यर्थियों का चयन 
इंदौर नर्सिंग महाविद्यालय के तीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। शेष 80 अनारक्षित यानी सामन्य श्रेणी में चयन किए गए हैं। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग में 16 आवेदकों की चयन लिस्ट जारी की गई है। इसी तरह 23 अनुसूचित जाति एवं 10 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की चयनित लिस्ट में नाम शामिल है। अनारक्षित प्रतिक्षा सूची में 144 अभ्यर्थियों के नाम शामिल है। जबकि पिछड़ा वर्ग की प्रतिक्षा सूची में 53 अभ्यर्थी हैं। इसी तरह अनुसूचित जनजाति की प्रतिक्षारत सूची में चार अभ्यर्थी हैं। 

ये हुए चयनित-
अनारक्षित श्रेणी के चयनित अभ्यर्थी 
श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के पत्र क्रमांक 20644/2020 के अनुसार मनोरमा, रिचा तिवारी, विशाल जेम्स, प्रीति ङ्क्षसह, प्रभा गधपले, योशोधरा स्फूति चौधरी, तरुनी चौहान, सुनीता, निशा ङ्क्षसह, रोशनी प्रजापति, सुजाता नरवरे, स्टेफनी फ्रांंंसिस, श्वेता सिंह परिहार, कालोज ङ्क्षसह चौहान, अंकिता ठाकुर, प्रियंका मिश्रा, नीलम ङ्क्षसह, सकिना बेगम , व्ही कल्याणी, नीलू साहू। रश्मि बरस्केर, ममता देवी, त्योत्सना तिवारी, अंजली मिश्रा, यशिका बथ्री, सुरुची शुक्ला, झामन चौधरी, हेमलता ध्रुर्वे, पवन कुमार पटेल, मयूरी हनुमंत, पार्वती नाइकार, मनोज कुमार साकेत, सीमा पटेल, भूपेन्द्र मानकार, दीक्षा पटेल, महिला राव, रीना बरसकर, प्रीति बनकर कल्पना ङ्क्षसह, संध्या पवार, रुपा ङ्क्षसह, मोनिका मेहरा, प्रिया कन्स्टेटाइन, श्रद्धा राजपूत, मीनू राव, बिजली नाग, पनूम ङ्क्षसह, अनामिका पटेल, गीता साहू, अन्नपूर्णा सिंह, सृष्टि भारती, नशिगंधा, खुशबू बी, अनुश्मा तिवारी, सत्यभामा पटेल, रीनि शर्मा, श्वेता, मायावती पटेल, शहनाज मंसूरी, रीना सविवार, अजय कुमार पटेल, अनीता केवट, अर्चना साहू, सरिता कटरे, तैयबा खातून, रीना रेणुका, बैशाली बोबडे, प्रियंका मस्करे, पूनम सिंह चौहान, त्योत्सना पांडेय, तवलेश ङ्क्षसह, भाग्यश्री मिश्रा, क्षमा राठौर, नेहा ङ्क्षसह, ममता नैनसी कनौजिया, रोमा पाल, प्रियांशू कोरी, ज्योति कुमारी। 

अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के चयनित अभ्यर्थी 
कमलेश पाल, अर्चना पटेल, सुमिता देबनाथ, संगीता अंकर, संध्या यादव, रानू काछी, तनवीर, विवेक साहू, रीना दीवान, हेमलता पटेल, पूजा पटेल, रुकमणी केवट, प्रियंका डोंगर्डिये, त्योति महातकर, दीपांशी चौरसिया, पूजा पटेल। 

अनुसूचित जाति के चयनित अभ्यर्थी 
पूर्णिमा बागरी, प्रियंक आर्य, ज्योति मेहले, बबीता पूवरे, शैलेन्द्र चंदेलकर, सविता अहिरवार, सोनाली वर्मा, आरती खातरकर, रश्मि वर्मा, विकास बोरकर, श्वेता गोलैत, पूजा गुजरे, प्रियंका भलेवार, सतेन्द्र कुमार वर्मा, मोनिका टंटूवे, किरण चौखंद्रे, प्रीति शाक्य, दिक्षा डोंगरे, उमा रवि, बीना डाबर, ललिता प्रजापति, ज्योति चौधरी। 
अनुसूचित जनजाति की चयनित अभ्यर्थी 
--सपना ठाकुर, संजय भावर, प्रियंक ङ्क्षसह, इंद्रभान मांझी, मतेश्वरी मरावी, सुनैना ङ्क्षसह, प्रियंका परस्ते, सूर्य प्रभा उइके, पिंकी मैदा, दुर्गा चौहान। 

फैक्ट फाइल
इंदौर नर्सिंग महाविद्यालय के चयनित अभ्यर्थियों की संख्या--03 
अनारक्षित क्षेणी के अभ्यर्थी---80
अन्य पिछड़ा वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों की सूची--16
अनुसूचित जाति के चयनित अभ्यर्थी--23
अनुसूचित जनजाति के चयनित अभ्यर्थी--10

वर्जन...
सुपर स्पेशलिटी में स्टाफ नर्स के आवेदकों के चयन की प्रक्रिया फाइनल हो गई है। चयनित आवेदकों की ज्वाइनिंग का काम दिवाली बाद शुरू हो जाएगा। इस बीच आपत्ति के लिए एक और मौका 17 नवंबर शाम 5 बजे तक दिया गया है।

डॉ सुधाकर द्विवेदी, प्रभारी अधीक्षक, सुपर स्पेशलिटी

Related Topics

Latest News