MP : हो जाये सतर्क : 8वीं की छात्रा का ई-मेल हैककर हैकर बोला- प्यार भरी बातें करो, नहीं तो बदनाम कर दूंगा

 

MP : हो जाये सतर्क : 8वीं की छात्रा का ई-मेल हैककर हैकर बोला- प्यार भरी बातें करो, नहीं तो बदनाम कर दूंगा

भोपाल में 8वीं की छात्रा के मोबाइल नंबर से आरोपी ने ई-मेल आईडी हैक कर लिया। उसके पर्सनल मैसेज और फोटो निकालकर उसे भेजने लगा। बदनाम करने की धमकी देते हुए बोला कि अगर वह प्यार भरी बात नहीं करती है, तो वह उसे बदनाम कर देगा। असल में, लड़की ने अपने ई-मेल का पासवर्ड अपना मोबाइल फोन नंबर ही रखा था। आरोपी ने इसी का फायदा उठाया। करीब दो महीने तक मानसिक प्रताड़ना झेल चुकी नाबालिग की शिकायत पर साइबर क्राइम की टीम आरोपी को तेलंगाना से पकड़ लाई। हालांकि आरोपी की महिला साथी फरार है।

साइबर क्राइम ॠच्घ् नीतू सिंह ने बताया कि 8वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने शिकायत की थी। छात्रा ने बताया कि फेक आईडी से युवक ने उससे दोस्ती कर उसका ई-मेल हैक कर लिया था। वह उसके पर्सनल फोटो निकालकर ब्लैकमेल कर रहा था। वह उससे दो महीने से लगातार प्यार भरी बातें नहीं करने पर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। छात्रा की शिकायत पर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने 27 साल के आरोपी तुरूपु सांई कुमार पिता चंद्रशेखर रेडडी को ग्राम गगना गुढम थाना कोन दुर्ग जिला रंगा रेड्डी तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया। वह अपने साथी कुमारी श्रावनी के साथ मिलकर फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाता था। कुमारी फरार है।

इस तरह करता था हैकिंग

आरोपी तुरूपु ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। दोस्ती होने के बाद वह उनका मोबाइल फोन नंबर निकालकर उनके ई-मेल आईडी खोल लेता था। इससे उसे उनके बारे में पर्सनल जानकारी मिल जाती थी। इसी तरह उसने भोपाल की इस छत्रा को फंसाया था।

मोबाइल तक पर कंट्रोल कर लेता था

ई-मेल आईडी ब्लॉक करने के बाद वह उससे सभी तरह की जानकारी जैसे निजी फोटो एवं वीडियो के साथ अन्य जानकारी भी निकाल लेता था। फिर पीड़ित को इंस्टाग्राम आईडी से ब्लैकमेल कर प्यार भरी बातें करने के लिए कहने लगता था। वह उसके मोबाइल फोन तक पर कंट्रोल कर लेता था।

Related Topics

Latest News