REWA : आडिटोरियम के पीछे सिविल लाइन में 10 एकड़ क्षेत्र में बनेगा पार्क : समिति ने दी हरीझंडी

 
REWA : आडिटोरियम के पीछे  सिविल लाइन में 10 एकड़ क्षेत्र में बनेगा पार्क : समिति ने दी हरीझंडी

रीवा. कलेक्ट्रेट में पुर्नघनत्वीकरण योजनान्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर में कराए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने की।

जिला अस्पताल में 100 बेड के निर्माण पर बनी सहमती 
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला चिकित्सालय रीवा 100 बेड चिकित्सालय के निर्माण, सिविल लाइन में 6 सी-टाईप डुप्लेक्स व 12 ई-टाईप आवासों के निर्माण, कुबेर तालाब के सौन्दर्यीरण, कलेक्ट्रेट परिसर में अत्याधुनिक रिकार्ड रूम एवं पार्किंग निर्माण के साथ मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री व कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी के कार्यालयों के निर्माण तथा सिरमौर चौराहा बोदाबाग रोड स्थित नगर पालिक निगम की 50 दुकानों के व्यवस्थापन पर चर्चा की गयी। 

केन्द्रीय पुस्तकालय के नए भवन का होगा निर्माण 
बैठक में बताया गया कि योजना के तहत आडिटोरियम के पीछे सिविल लाइन रीवा में 10 एकड़ क्षेत्र में पार्क का निर्माण कराया जाएगा जहां वाकर्स जोन, ओपन जिम आदि की व्यवस्था होगी। इसी प्रकार योजना क्रमांक दो के अन्तर्गत जिला मुख्यालय रीवा में केन्द्रीय पुस्तकालय में नवीन भवन का निर्माण होगा तथा पुराने भवन का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। 

पुराने विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा
पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत रीवा में प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के नए भवनों व पुराने विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। साथ ही बैजू धर्मशाला के पास सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण, श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर की बाउण्ड्रीबाल निर्माण व कलेक्ट्रेट परिसर में कैंटीन, टायलेट ब्लाक एवं कवर्ड पार्किंग का कार्य कराया जाएगा।

एनेक्सी भवन का जीर्वोद्धार 
पुर्नघनत्वीकरण के तहत योजना क्रमांक तीन में समान कालोनी में जल संसाधन विभाग के कार्यालय, विश्राम गृह व आवासीय क्वार्टस बनाए जायेंगे। कालोनी से लगे हुए जलाशय का सौन्दर्यीकरण होगा तथा राजनिवास परिसर में उच्च विश्राम गृह निर्माण व एनेक्सी भवन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। 

समान में 15 एकड़ एरिया में बनेगी कॉलोनी 
समान कालोनी की शेष भूमि 15 एकड़ में हाउसिंग बोर्ड द्वारा आवासीय कालोनी बनाई जाएगी। इस दौरान आईजी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नवीन भवन निर्माण पर भी चर्चा की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी नरेन्द्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, यातायात पुलिस उप अधीक्षक मनोज वर्मा सहित निर्माण विभाग आदि अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Topics

Latest News