करवा चौथ पर पति के लिए दिखना है खास तो, पार्लर जैसा सोलह श्रृंगार अब घर पर भी : पढ़िए ये टिप्स

 

करवा चौथ पर पति के लिए दिखना है खास तो, पार्लर जैसा सोलह श्रृंगार अब घर पर भी : पढ़िए ये टिप्स

भोपाल। करवाचौथ के मौके पर सभी सुहागिन महिलाएं खास तौर पर तैयार होती हैं। इस दिन सोलह श्रृंगार का भी काफी महत्व होता है। इस दिन महिलाएं सजने संवरने और पति के लिए खूबसूरत दिखने के लिए पार्लर में घंटों बिता देती हैं, लेकिन वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते आप घर पर सुरक्षित रहते हुए पार्लर जैसा तैयार हो सकती हैं। हम आपको मेकअप के खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप घर पर ही पार्लर जैसा मेकअप कर सकेंगी। आइए, भोपाल की सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट रचना शेवानी से जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

घर पर ऐसे करें मेकअप

सबसे पहले चेहरे को वॉश करें। मेकअप रिमूवर या टोनर अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद मॉश्चराइजर से मसाज करेंगे और प्राइमर यूज करेंगे। इससे मेकअप सेट रहता है। उससे क्रेक्स नहीं आते हैं। मेकअप सेट रहता है। स्किन सॉफ्ट हो जाती है।

इसके बाद बेस स्टार्ट करते हैं। इसमें कंसीलर का इस्‍तेमाल करें। फाउंडेशन से पहले चेहरे पर कंसीलर लगाने से मेकअप लंबे समय तक चलता है। चेहरे पर फाउंडेशन अच्छी तरह से लगता है। कंसीलर लगाने के बाद अपनी स्किन के कलर का फाउंडेशन अप्लाई करें। फाउंडेशन लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें।

इसके बाद हाइलाइटर उपयोग करें। इससे गालों में शाइनिंग आएगी। इसके बाद चेहरे पर पाउडर लगाएं। इससे फाउंडेशन अच्छी तरह सेट हो जाएगा।

आंखों के लिए

आंखें आपके चेहरे की पहचान होती हैं, इसलिए इनका मेकअप करते समय खास ख्‍याल रखें। पहले लाइट कलर के फाउंडेशन से बेस तैयार कर लें। इसके बाद हल्‍के ग्रे कलर की आईलाइनर पेंसिल से ऊपर से नीचे की ओर लाइनर लगाएं। बाद में इसे उंगलियों की सहायता से स्‍मज कर दें। इससे स्‍मोकी लुक आ जाता है। इसके बाद मसकारा लगाएं। आंखों को और खूबसूरत दिखाना चाहते हैं, तो फेक आई लेशेस का उपयोग कर सकते हैं।

लिप्स के लिए

अपने लिप्‍स को सुंदर और बोल्‍ड दिखाने के लिए सबसे पहले लिप्‍स पर कंसीलर लगाएं। उसके बाद जिस कलर की लिपस्टिक आप लगाने जा रही हैं। उसी कलर के लिपलाइनर से होठों की आउटलाइनिंग करें। ऐसा करने से आपके लिप्‍स बहुत आकर्षक लगेंगे और आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी।

Related Topics

Latest News