दुखद खबर : BJP के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन : तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई में हुए थे भर्ती

 

दुखद खबर : BJP के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन : तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई में हुए थे भर्ती

मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग का शनिवार को निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बीते दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस कर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां वह इलाजरत थे लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई.

कैलाश, BJP नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता थे. वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे. उन्होंने पीएम मोदी पर "नरेंद्र से नरेन्द्र" नाम की पुस्तक भी लिखी थी. पुस्तक विमोचन के दौरान अमित शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार कैलाश सारंग बिते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, तबीयत में कुछ सुधार नहीं होने पर कुछ दिन पहले ही उन्हें मुंबई रेफर किया गया था। शुक्रवार दोपहर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

कैलाश सारंग भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। उनकी पहचान स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के साथ मिलकर मध्यप्रदेश में जनसंघ की नींव मजबूत करने वाले नेता के रूप में भी थी। वे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। कैलाश सारंग मीसाबंदी भी रह चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'नरेंद्र से नरेंद्र किताब लिखी थी, इसका विमोचन भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया था।

Related Topics

Latest News