जबलपुर-निजामुद्दीन और भोपाल से इटारसी के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू : हजारों यात्रियों को मिलेगा सुगम यात्रा का लाभ

 
जबलपुर-निजामुद्दीन और भोपाल से इटारसी के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू : हजारों यात्रियों को मिलेगा सुगम यात्रा का लाभ

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए त्योहारी सीजन में जबलपुर से निजामुद्दीन-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल टे्रन चलाने का निर्णय किया है। यह पूर्णत: आरक्षित ट्रेन 11-11 ट्रिप के साथ चलेगाी। इससे हजारों यात्रियों को न केवल सुगम यातायात मिलेगा, बल्कि बसों के इंतजार में सफर नहीं करने वालों को भी समस्या से निजात मिलेगी। रेलवे की इस घोषणा के बाद यात्रियों में खुशी देखी जा रही है। लोग रिजर्वेशन कराने बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंच रहे हैं।

गाड़ी संख्या 02174/02173 जबलपुर से निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर से 30 नवंबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02173 निजामुद्दीन से जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 डिब्बे होंगे। ट्रेन मदन महल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा, स्टेशनों पर रुकेगी।

इसी तरह इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य पूर्णतया आरक्षित प्रतिदिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11 ट्रिप के साथ चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01271 इटारसी से भोपाल 20 नवंबर से 31 नवंबर तक प्रतिदिन और वापसी में गाड़ी संख्या 01272 भोपाल से इटारसी स्पेशल एक्सप्रेस 20 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें चार श्यनयान श्रेणी, 9 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी सहित कुल 15 कोच रहेंगे। ट्रेन इटारसी, गुरामखेड़ी, सोहागपुर पिपरिया, बनखेड़ी, साली चौका, गाडरवारा, बौहानी, करेली, नरसिंहपुर, करकबेल, श्रीधाम, भिटोनी, मदन महल, जबलपुर, सिहोरा रोड, स्लीमनाबाद, कटनी मुड़वारा, दमोह, मकरोनिया, सागर, खुरई, बीना स्टेशनों पर रुकेगी।

हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

Related Topics

Latest News