MP : कट्टा लहराते और चलाते लड़कों का वीडियो वायरल, लिखा- बंदूक के ट्रिगर पर नहीं, खुद के जिगर पर जीते हैं

 

MP : कट्टा लहराते और चलाते लड़कों का वीडियो वायरल, लिखा- बंदूक के ट्रिगर पर नहीं, खुद के जिगर पर जीते हैं

ग्वालियर में रविवार सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के कट्टा लोड करते और चलाते दिख रहे हैं। साथ ही, उसमें लिखा आ रहा है कि 'हम बंदूक के ट्रिगर पर नहीं, खुद के जिगर पर जीते हैं'। अब ग्वालियर पुलिस वीडियो का पता लगाने में जुट गई है। ये कहां का है और किसने अपलोड किया है। फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल सका है।

सोशल मीडिया पर रविवार सुबह बेख़ौफ़ युवकों का वीडियो चर्चा बन गया। वीडियो में 2 लड़के दिख रहे हैं। एक कट्टा हाथ में लेकर लोड करता फिर फायर करता दिख रहा है। इसके बाद हाथ में 4 कारतूस दिखा रहे हैं। साथ ही, बैक ग्राउंड में गाना भी बज रहा है। ये वीडियो सुबह से कई वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रहा है। पुलिस अफसरों को भी मामले की जानकारी है, पर अभी पता नहीं है कि ये वीडियो कहां का है।

साइबर सेल जांच में जुटी

वीडियो की पड़ताल में साइबर सेल की टीम जुट गई है। पता लगाया जा रहा है, सबसे पहले वीडियो कहां से अपलोड हुआ है। उसके वाद पता लगेगा कि ये ग्वालियर का है भी या नहीं। पुलिस अफसरों कहना है है कि हो सकता है, वीडियो पुराना हो। फिलहाल जांच की जा रही है।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे 

Related Topics

Latest News