REWA : युवा एकता परिषद ने लेडी सिंघम ऋतुका शुक्ला को भावविभोर होकर दी विदाई

 
REWA : युवा एकता परिषद ने लेडी सिंघम ऋतुका शुक्ला को भावविभोर होकर दी विदाई

रीवा .गोविंदगढ़ किसी ने ठीक ही कहा है की व्यक्ति का काम बोलता है इसी का जीता जागता उदाहरण है रीवा पुलिस की एक लेडी सिंघम उप निरीक्षक रितुका शुक्ला। युवा एकता परिषद के प्रदेश संयोजक कुशाग्र पाण्डेय के निर्देशन में मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मोहनलाल शुक्ला के मार्गदर्शन व संभागीय संयोजक विकास अग्निहोत्री के नेतृत्व में गोविंदगढ़ थाने में पदस्थ तेज तर्राट पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक रितुका शुक्ला का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। 

REWA : युवा एकता परिषद ने लेडी सिंघम ऋतुका शुक्ला को भावविभोर होकर दी विदाई

बता दें की उपनिरीक्षक का प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत सिविल लाइन थाना स्थानांतरण होने पर आम जनता ने भावुक होते हुए बताया की उपनिरीक्षक मैडम ने महिला संबंधित अपराधों में ताबड़तोड़ कार्रवाई के साथ-साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई वहीं लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में भी शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 में भी  एक योद्धा की तरह कार्य करते दिखीं। 

REWA : युवा एकता परिषद ने लेडी सिंघम ऋतुका शुक्ला को भावविभोर होकर दी विदाई

एसआई रितुका शुक्ला  विद्यालयों में जाकर छात्राओं को महिला संबंधित अपराधों एवं महिलाओं को प्राप्त अधिकारों के बारे में भी कई बार जागरूक किया। ऐसे पुलिस अधिकारी का स्थानांतरण होने पर युवा

REWA : युवा एकता परिषद ने लेडी सिंघम ऋतुका शुक्ला को भावविभोर होकर दी विदाई

ओं एवम स्थानीय लोगों ने फूल,पुष्पगुच्छ तथा शाल एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए विदाई उन्हें भावविभोर होकर विदाई दी।  

कार्यक्रम में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने उपनिरीक्षक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए युवाओं को समाज के प्रति इसी प्रकार अच्छा कार्य करने की बात कही। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी सुग्रीव सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश गुप्ता ने उप निरीक्षक रितुका शुक्ला द्वारा किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। 

इस मौके पर उप निरीक्षक महोदया ने गाड़ी बुला रही है सीटी बजा रही है गीत गाकर युवाओं को लगातार संघर्ष करते रहने का संदेश दिया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ये रहें शामिल 

युवा एकता परिषद के संभागीय संयोजक विकास अग्निहोत्री,सक्रिय साथीगण गिरीश शुक्ला,रजनीश पांडे,नीरज त्रिपाठी,आशीष अग्निहोत्री,आशीष पांडे,शंकर सिंह सिंगरौल,मुकुल यादव,मुन्ना गुप्ता उपसरपंच कमलेश पांडे,आकाश पटेल,शिवानंद पटेल,घनश्याम सिंह,पुष्पराज सिंह,विमलेंद्र पटेल,नितिल शर्मा,आदित्य प्रकाश गुप्ता,सचिन द्विवेदी,अमन गोल्ड ,अनुराग त्रिपाठी,आनंद सिंह,हर्ष नामदेव,हर्षित गुप्ता,ज्ञानेंद्र सिंह,सतीश, अंशुमान श्रीवास्तव एवं चंदन श्रीवास्तव समेत सैकड़ों युवा साथी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वहीं थाना स्टाफ में थाना प्रभारी के साथ आरक्षक रविकांत मिश्रा,उपेन्द्र सिंह,सुधाकर मिश्रा आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन मोहनलाल शुक्ला द्वारा तथा आभार प्रदर्शन मुकुल यादव द्वारा किया गया।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

Related Topics

Latest News