REWA : गौवंश हत्या मामलें में फरार शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार

 
REWA : गौवंश हत्या मामलें में फरार शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार

घटना का विवरण : दिनांक 29.10.2020 को छोटी बोलछड़ी के पास बिछिया में आरोपियों के द्वारा गौवंश को काटने की प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर रेड कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई थी जो सभी आरोपी पुलिस के पहुचते ही मौके से भाग गए थे मौके पर आरोपी राकिम खान और साकिम खान की मड़ईया नुमा मकान के कमरे के अंदर से गौवंश के कटे हुए टुकड़े जिसमे सिर, सींग, पैर, पेट के अवयव, मांस, चमड़ी के साथ साथ गौवंश को काटने के रक्तरंजित औज़ार तथा वर्तन आदि बरामद किया गया था। मौके से कार्यवाही कर आरोपियान 1. चतुर उर्फ साकिम पिता बाबुल उर्फ अलीम खान, 2.  लाला उर्फ राकिम खान पिता बाबुल उर्फ अलीम खान दोनों निवासी बिछिया रीवा व 02 अन्य के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 869/2020 धारा 429,34 IPC 4/9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। पुलिस गिरफ्तारी से बचनें के लिये आरोपी द्वारा लगातार जगह बदल बदल कर फरारी काट रहा था।

बीती रात्रि निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा को फरार आरोपी साकिम उर्फ चतुर खान पिता बाबुल उर्फ अलीम खान उम्र 24 साल निवासी बिछिया थाना सिटी कोतवाली रीवा के रीवा आनें की मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्री सच्चिदानन्द प्रसाद के कुशल निर्देशन में कोतवाली पुलिस स्टाफ के साथ दविश देकर बिछिया मोहल्ले से पकड़कर थाना लाया गया जिसे मामलें में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा निरूद्ध किया गया है।

गौवंश हत्या के आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही का निर्देश पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह के द्वारा दिया गया है जिसके पालन में कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा गौवंश मामलों के संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध रिकॉर्ड एकत्रित कर NSA के तहत कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। गौवंश के आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा 

प्रमुख भूमिका 

निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, ASI शुशील सिंह बघेल

Related Topics

Latest News