MP : इंदौर में फिर मिले 516 नए पॉजिटिव मरीज, 316 मरीज हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज : पांच की मौत

 

MP : इंदौर में फिर मिले 516 नए पॉजिटिव मरीज, 316 मरीज हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज : पांच की मौत

इंदौर। इंदौर में सोमवार को कोरोना संदिग्ध 5349 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 516 मरीज पॉजिटिव आए। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक पांच लाख 49 हजार 96 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 46, 476 पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को 316 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। फिलहाल 5145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई। अभी तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 792 हो चुकी है।

हाई कोर्ट के कर्मचारियों ने मांगा सामूहिक अवकाश

हाई कोर्ट में कर्मचारियों के बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने के बाद बाकी कर्मचारी भयभीत हैं। उन्होंने सोमवार को प्रिंसिपल रजिस्ट्रार को पत्र लिख 15 दिन का सामूहिक अवकाश देने की मांग की है। कर्मचारियों ने लिखा है कि तीन न्यायिक कर्मचारी अब तक कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। दिसंबर में कई लोग संक्रमित हो गए। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि न्यायिक कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लें। उन्हें 8 से 22 दिसंबर तक सामूहिक अवकाश पर जाने की अनुमति प्रदान की जाए। गौरतलब है कि हाई कोर्ट के 60 से ज्यादा न्यायिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और तीन की मौत भी हो चुकी है। हालांकि देर शाम तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका था।

Related Topics

Latest News