REWA : आर्थिक तंगी का सामना : अधर में लटका शिक्षक के एरियर का भुगतान, संकुल बाबू ने मांगी तीन हज़ार की रिश्वत

 

REWA : आर्थिक तंगी का सामना : अधर में लटका शिक्षक के एरियर का भुगतान, संकुल बाबू ने मांगी तीन हज़ार की रिश्वत

रीवा जिले के विकासखंड रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत संकुल केंद्र सुरसा में पदस्थ बड़े बाबू के द्वारा संकुल क्षेत्र बेवहरा स्कूल में पदस्थ संजय वर्मा के एरियर भुगतान हेतु ₹3000 की रिश्वत की मांग बाबू के द्वारा की गई है । जिसका वीडियो वायरल हुआ है । बाबू के द्वारा कई लोगों को रुपए देने की बात वीडियो में आए हैं । जिसमें प्रचार भी शामिल हैं इस मामले में स्कूल के शिक्षक संजय वर्मा ने बताया कि हमारी पत्नी की लंबे समय से तबीयत खराब है जिसका ट्रीटमेंट नागपुर में हो रहा है, और मेरी एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। किंतु करीब 3 माह बीतने को हैं घूस ना देने के कारण अभी तक एरियर नहीं मिला है । वीडियो में संकुल के बाबू के द्वारा बताया जा रहा है कि हमारे क्षेत्र के 2 शिक्षक सुरेश शुक्ला एवं अशोक झा का एरियर भुगतान हो गया है क्योंकि ये लोग लेना-देना जानते हैं।

बेवा महिला के 2 दीवाने इश्क़ में पागल महिला ने प्रेमी संग कर दी हत्या : महिला प्रेमी सहित गिरफ्तार

इस संबंध में संकुल प्राचार्य की टी पी शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घूस लेने का वीडियो जारी हुआ है इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है । इसी प्रकार विकासखंड रायपुर कर्चुलियान के बीईओ के पी त्रिपाठी से संकुल के कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने का वीडियो वायरल हुआ कि नहीं जानकारी मुझे नहीं है। 

Related Topics

Latest News