REWA : यात्री बसों पर RTO की बड़ी कार्यवाही : नियम का पालन ना करने वाली बसों पर ठोंका जुर्माना

 

REWA : यात्री बसों पर RTO की बड़ी कार्यवाही : नियम का पालन ना करने वाली बसों पर ठोंका जुर्माना

रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने यात्री बसों पर किराया सूची चस्पा न होने एवं यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलनें की शिकायत पर यात्री वाहनों की जांच का  अभियान चलाकर नियम का पालन ना करने वाली बसों पर बड़ी कार्यवाही की है जानकारी के मुताविक, रीवा RTO द्वारा बसों की जांच कार्यवाही की गई, जिसकेे तहत 42 वाहनों की जांच की गई, जिसमे 15 वाहनों पर चालान की  कार्यावाही की गई, और रू. 7500 का जुर्माना वसूल किया गया, यह कार्यवाही  रीवा- सीधी /रीवा- इलाहाबाद रोड मे की गई है, इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। 

REWA : यात्री बसों पर RTO की बड़ी कार्यवाही : नियम का पालन ना करने वाली बसों पर ठोंका जुर्माना

यात्रियों से बसों में अधिक किराया लेने की शिकायत एवं बसों में किराया सूची चस्पा ना होने की शिकायत हेतु आम लोगों के लिए रीवा RTO विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिसमें यात्री शिकायत कर सकते हैं...

1•  अक्षय पटेल, परिवहन उप निरीक्षक मोबाइल नंबर-7987529037

2•  अनिल खरे, प्रभारी परमिट शाखा मोबाइल नंबर-9685503520 


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News