REWA : इटौरा बायपास स्थित परशुराम आश्रम को प्रशासनिक अमले द्वारा गिराए जाने पर युवाओं में दिखा आक्रोश

 
REWA :  इटौरा बायपास स्थित परशुराम आश्रम को प्रशासनिक अमले द्वारा गिराए जाने पर युवाओं में दिखा आक्रोश

शहर के कालेज चौराहे से युवाओं का जुलूस पैदल मार्च के रुप मे निकलकर कलेक्ट्रेट परिसर मे आश्रम गिराने पर अपना विरोध दर्ज कराने तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने हेतु पहुंचा था, जहां पर युवा तरुणाई द्वारा जल्द से जल्द भव्य आश्रम निर्माण करने की मांग रखी है साथ ही साधु संतों के आश्रय स्थल को बिना उनके निवास की व्यवस्था बनाए तोड़े जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है, विशेष बात यह थी कि युवाओं का यह समूह किसी संगठन विशेष से संबद्ध नहीं था व छात्रों द्वारा स्वयं ही संचालित किया गया था। 

REWA :  इटौरा बायपास स्थित परशुराम आश्रम को प्रशासनिक अमले द्वारा गिराए जाने पर युवाओं में दिखा आक्रोश

बहरहाल कलेक्टर साहब ने ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया है।

REWA :  इटौरा बायपास स्थित परशुराम आश्रम को प्रशासनिक अमले द्वारा गिराए जाने पर युवाओं में दिखा आक्रोश

जय श्री राम आश्रम का करो निर्माण

भगवान परशुराम आश्रम इटौरा वायपास रीवा के पुनर्निर्माण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी मप्र को कलेक्टर रीवा डॉ इलैयाराजा टी जी के द्वारा आग्रह पत्र दिया गया जिसमें बडी संख्या में युवा साथियों ने आंदोलन को सफल बनाने के लिये सराहनीय भूमिका निभाते हुए  प्रशासन को चेतावनी भी दिया यदि पुनर्निर्माण नही हुआ तो प्रत्येक युवा उग्र प्रदर्शन के लिये बाध्य है। 

REWA :  इटौरा बायपास स्थित परशुराम आश्रम को प्रशासनिक अमले द्वारा गिराए जाने पर युवाओं में दिखा आक्रोश

Related Topics

Latest News