REWA : डकैती की योजना बनाते अलग-अलग थानों में असलहे के साथ पकड़ा गया गिरोह

 

REWA : डकैती की योजना बनाते अलग-अलग थानों में असलहे के साथ पकड़ा गया गिरोह

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  श्री राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देश पर श्रीमान सीएसपी एस एन प्रसाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर  एवं हमराह स्टाफ द्वारा  डकैती की योजना बनाते हुए आरोपियों को गिरफतार किया गया।

REWA : डकैती की योजना बनाते अलग-अलग थानों में असलहे के साथ पकड़ा गया गिरोह

 घटना का विवरण

 दिनांक 12/12/20 को  रात्रि करीब 11.45 बजे  मुखबिर की सूचना मिली कोठी बायपास तिराहा में रोड किनारे  कि  के गणेश द्विवेदी, सोनू पटेल, अतुल मिश्रा, बृजेशधर द्विवेदी एवं टिंकू पटेल हनुमान जी के चबूतरा के बगल में एक जगह एकत्रित होकर शादियों में लूट करने की एवं रोड में निकल रहे ट्रकों पर लूट करने की और बैंक, एटीम में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना की तस्दीक करते हुए थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा हमराह स्टाफ के साथ कोठी बाईपास चौराहे पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया और अन्य दो आरोपी टिन्कू पटेल एवं बृजेश द्विवेदी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले  उक्त तीन पकड़े गए मोस्ट वांटेड आरोपी जिनका थाना बिछिया एवं शहर के अन्य थानों में गंभीर मामले दर्ज है। आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के कारण काफी पैसे की तंगी होने के कारण इस समय शहर में हो रही शादियों में लूट करना एवं बाईपास से निकल रहे ट्रकों मैं लूट करने की व मध्यांचल ग्रामीण बैंक खौर में डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। एवं आरोपियों की तलाशी ली गई तो आरोपी गणेश द्विवेदी से एक देसी कट्टा एवं 2  कारतूस ,सोनू पटेल से एक नग छुरा ,अतुल मिश्रा से एक नग गड़ासा  एवं एक नग लोहे की सब्बल जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य एटीएम व बैंक मैं डकैती डालने की योजना बनाते पाये जाने पर कृत्य धारा 399, 402 ताहि एवं 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। व फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जप्त मशरूका

1 नग देशी कट्टा , 2 जिंदा कारतूस, 1 नग लोहे का छुरा, 1 नग लोहे का गड़ासा,1  नग लोहे  कि संबल, 1 नग बेसबाल. मौके पर जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

 (1) आरोपी

1- गणेश द्विवेदी पिता अरुण द्विवेदी 27 वर्ष निवासी खौर थाना बिछिया जिला रीवा

2- सोनू पटेल पिता गोविंद पटेल 26 वर्ष निवासी कनौजा थाना बिछिया जिला रीवा

3-अतुल मिश्रा पिता संजय मिश्रा उम्र 22 वर्ष निवासी महाजन टोला थाना बिछिया जिला रीवा

कार्यवाही टीम

थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर , सहा. उप निरीक्षक विष्णु देव , प्र.आर. 173 रामदास,आर. 228ललित ,आर.943 सत्येंद्र, आर. 853 देवराज सिंह, आर. 05 महेंद्र पाठक, आर. 207 तुलसीदास, आर. 970 हाफिज आर. 610 अरविंद सिंह, आर. 31 शैलेन्द्र दीपंकर,आर. 269 ब्रजेश, मुख्य भूमिका रही।

Related Topics

Latest News