MP : शिवराज ने बुलाई अहम बैठक कहा- ड्रग माफिया के खिलाफ सख्ती से चलाये अभियान

 

MP : शिवराज ने बुलाई अहम बैठक कहा- ड्रग माफिया के खिलाफ सख्ती से चलाये अभियान

भोपाल । प्रदेश में 10 माफियाओं के खिलाफ सख्ती के साथ अभियान चलाया जाएगा। इसकी रणनीति को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव गृह, कलेक्टर, कमिश्नर और मैदानी पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अंतिम रूप देंगे। इसके लिए उन्होंने बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए लगातार अधिकारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दे रहे हैं।

युवक कांग्रेस चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 15 जिलों में 36,899 वोट पड़े

इंदौर में एक महिला द्वारा युवतियों को नशे की लत डालने के मामले को लेकर उन्होंने पुलिस महानिदेशक को अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। नशे के खिलाफ मुहिम के लिए बुलाई गई बैठक में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, नीमच, दतिया, मंदसौर, नरसिंहपुर, रतलाम और सतना जिलों के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए हैं।


Related Topics

Latest News