REWA : रीवा के आरोपी युवक ने इन्दौर से लूटी इनोवा कार : पुलिस ने 24 घण्टों में किया गिरफ्तार

 

REWA : रीवा के आरोपी युवक ने इन्दौर से लूटी इनोवा कार : पुलिस ने 24 घण्टों में किया गिरफ्तार

घटना का विवरण : दिनांक 21.12.2020 को फरियादी राहुल लोवंशी निवासी वंदवानी जिला देवास का थाना सिटभ् केातवाली रीवा उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि राहुल पाण्डेय नामक आरोपी द्वारा इन्दौर से अभी ट्रैवेल्स से इनोवा कार को बुक करके लाया था जो कि रीवा में जोरी के पास से कट्टा दिखाकर मारपीट कर इनोवा कार को लूट कर भाग गया है। दिन दहाड़े हुई कार लूट जैसी गम्भीर घटना की सूचना प्राप्त हाते ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंंह परिहार द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा स्वयं सक्रिय होकर आरोपी को पकड़नें एवं लूटी गयी कार को बरामद करनें के लिये निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर सायबर सेल को भी पतारसी में लगाया गया।

घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के द्वारा फरियादी से बारीकी से पूंछतांछ पर जानकारी लगी की फरियादी का मोबाइल भी उक्त कार में छूट गया है जो सायबर से जानकारी प्राप्त कर मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा शिवकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्री सच्चिदानन्द प्रसाद के कुशन मार्गदर्शन में लोही ओवर ब्रिज के पास से संदेही आकाशदीप जायसवाल पिता स्व. अशोक कुमार जायसवाल उम्र 29 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला रीवा को पकड़ा जाकर घटना के संबन्ध में बिस्तृत पूंछतांछ की गयी जिसनें अपनें साथी अतुल पाण्डेय उर्फ छोटू पिता बिष्णू पाण्डेय उम्र 19 वर्ष निवासी टेहरा थाना गढ़ जिला रीवा की मदद से उक्त घटना को अंजाम देनें की बात स्वीकर किया व लूटी गयी इनोवा कार क्रमांक एम.पी.22टी1786 को आरोपी के पाण्डेन टोला स्थित घर से बरामद कर लिया गया।

पूंछतांछ पर आरोपी आकाशदीप जायसवाल पिता स्व. अशोक कुमार जायसवाल उम्र 29 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला रीवा द्वारा बताया गया कि वह और अतुल पाण्डेय उर्फ छोटू साथी हैं एवं दोनों नें कुछ दिनों पहले योजना बनायी थी कि बाहर से गाड़ियां बुक करकेे रीवा लायेंगें व अपनें क्षेत्र में लाकर गाड़ी लूटकर उत्तरप्रदेश ले जाकर बेंच देंगें। योजनानुसार अतुल पाण्डेय उर्फ छोटू इन्दौर गया वहां 10—12 दिव प्रायवेट कम्पनी में नौकरी किया इसी दौरान दिनांक 20.12.2020 को इन्दौर स्थित अभी ट्रैवेल्स से इनोवा कार रीवा आनें के लिये किया और अपनें साथी आकाशदीप जायसवाल को बताया कि मैं कार को लेकर रीवा आ रहा हूँ तुम रीवा में मिलों, योजना के मुताबिक आरोपी अतुल पाण्डेय कार चालक राहुल लोवंशी के साथ रीवा आया दिनांक 21.12.2020 को सुबह जोरी बायपास के पास कार को रोंकवाया और ड्रायवर से बोला कि तुम मुझे कार दे दो मैं घर होकर आता हूँ तुम यहीं रूको, जब ड्रायवर नें कार नहीं दिया तो आरोपी अतुल पाण्डेय अपनें साथ पूर्व से लिये कट्टा को निकाल लिया और कार चालक को धमकाकर अपनें साथी आकाशदीप जायसवाल के साथ मिलकर कार छीनकर भाग गया, और कार आकाशदीप को देकर अपनें घर चला गया।

पुलिस द्वारा घटना के प्रमुख आरोपी अतुल पाण्डेय की तलाश में उसके संभावित ठिकानेां पर  दविश दी गयीं किन्तु आरोपी को साथी के पकड़े जानें की भनक लग जानें से वह भूमिगत हो गया। फरार आरोपी के संबन्ध में कई और महत्वपूर्ण जानकारियां गिरफ्तार आरोपी द्वारा दी गयीं हैं जिसके आधार पर आरोपी अतुल उर्फ छोटू को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

गिरफ्तार आरोपी : आकाशदीप जायसवाल पिता स्व. अशोक कुमार जायसवाल उम्र 29 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला रीवा

बरामद सम्पत्ति :  इनोवा कार क्रमांक एम.पी.22टी1786 कीमती करीबन 1300000/रु.

महत्वपूर्ण भूमिका :  निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, उप निरीक्षक दीपक तिवारी, आरक्षक के.पी. सिंह, जयसिंह, बृजेन्द्र तिवारी, चंद्रशेखर शर्मा, राजेश परिहार, सायबर सेल से निरीक्षक बीरेन्द्र पटेल, आरक्षक मानेन्द्र शर्मा, सुभाष भारती


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News