REWA : ताबड़तोड़ कार्यवाही ; शातिर चोर नें पुलिस पूंछतांछ पर कबूली वाहन चोरी : आटो सहित 06 मोटर सायकल बरामद

 

REWA : ताबड़तोड़ कार्यवाही ; शातिर चोर नें पुलिस पूंछतांछ पर कबूली वाहन चोरी : आटो सहित 06 मोटर सायकल बरामद

सिटी कोतवाली रीवा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 06.12.2020 को पाण्डेन टोला रीवा स्थित सुशील श्रीवास्तव के मकान के सामने से फरियादी संजीव गुप्ता निवासी चिरहुला कालोनी रीवा की चोरी गयी टी.वी.एस. स्पोर्ट्स मोटर सायकल की पता तलाश के दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवकुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा द्वारा अपनें स्टाफ के साथ काँपरेटिव बैंक के पास फोर्ट रोड रीवा निवासी शातिर चोर मोहम्मद फैज उर्फ मुन्ना पिता निजाम अंसारी उम्र 19 वर्ष को दविश देकर पकड़कर पूंछतांछ की गयी जो आरोपी के द्वारा उपरोक्त मोटर सायकल के अलावा शहर के बिभिन्न स्थानों से मोटर सायकल व आटो चोरी की 06 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

आरोपी फैज उर्फ मुन्ना अंसारी की निशादेही पर  1. दिनांक 07.03.2020 को खन्ना चौराहा ओवैसी क्लीनिक के सामने से चोरी की गयी पल्सर मोटर सायकल, 2. दिनांक 20.10.2020 को शुभ ट्रेडर्स के सामने रतहरा से चोरी की गयी पल्सर मोटर सायकल, 3. दिनांक 20.10.2020 को फोर्ट रोड सोलंकी पेन्टर के घर के पास से चोरी की गयी पल्सर मोटर सायकल,दिनांक 07.11.2020 को रतहरा ओव्हर ब्रिज के नीचे खड़ी आटो, दिनांक 30.11.2020 को शादी कार्यक्रम में निपनिया आये फरियादी की स्पेलेण्डर प्रो मोटर सायकल एवं दिनांक 06.12.2020 को सुशील श्रीवास्तव के पाण्डेन टोला स्थित घर के सामने से चोरी टी.वी.एस. स्पोर्ट्स मोटर सायकल बरामद क-र ली गयीं हैं,

गिरफ्तारसुदा आरोपी मुन्ना उर्फ निजाम के द्वारा अन्य चोरों जिनके द्वारा वाहन चोरी की घटनायें कारित की जा रहीं हैं के संबन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं हैं, जिन पर भी पुलिस की पैनी नजर है उक्त के बिरूद्ध भी बड़ी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

आरोपी फैज उर्फ मुन्ना अंसारी थाना सिटी कोतवाली की चिन्हित निगरानी बदमाश है जिसके बिरूद्ध चोरी नकबजनी के करीबन 01 दर्जन अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। गिरफ्तारसुदा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, उप निरीक्षक भैयामन सिंह, रामदास महोबिया, प्रधान आरक्षक मुनिराज सिंह, रामपाल दाहिया, कौशलेन्द्र शुक्ला आरक्षक बृजेंद्र तिवारी आरक्षक के पी सिंह

Related Topics

Latest News