REWA : नशीली कफ सीरप की तस्करी करते दो आरोपियों को घेराबंदी पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

REWA : नशीली कफ सीरप की तस्करी करते दो आरोपियों को घेराबंदी पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवा। थाना अमहिया रीवा पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप का तस्करी हेतु परिवहन करते  02 नफर आरोपियो को  RENAULT KWID कार क्रमांक MP17 CC 4259 तथा 06 पेटी अवैध नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया 

जप्त किया गया माल 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री राकेश सिंह के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री शिव कुमार वर्मा तथा सीएसपी श्री सच्चिदानंद प्रसाद महोदय रीवा कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशा विरोधी विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी अमहिया उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल एवं टीम ने नशीली कफ सिरफ का परिवाहन करने वाले 02 नफर आरोपियों को घेराबंदी कर RENAULT KWID कार क्रमांक MP17 CC 4259 सहित 06 पेटी अवैध कफ सीरफ के साथ गिरफ्तार किया ।

यह है मामला 

दिनाँक 17/12/2020 को समय 23.02 बजे विश्वसनीय मुखबिर ने थाने मे उपस्थित आकर सूचना दिया कि सिरमौर चौराहे के पास नीले रंग की RENAULT KWID कार क्रमांक MP17 CC 4259 मे अबैध नशीली कफ सीरप रखकर बिक्री हेतु जा रहा है सूचना की तस्दीक हेतु साक्षी एवं पुलिस बल के सिरमौर चौराहा ओव्हर ब्रीज के नीचे मुखबिर की सूचना अनुसार एक नीले रंग की RENAULT KWID कार क्रमांक MP17 CC 4259 जो बांये साइड मे सामने छतिग्रस्त थी खड़ी मिली जिस पर शासकीय वाहन एवं पुलिस बल के उक्त कार की घेराबंदी किया जाकर कार की ड्रायविंग सीट एवं सामने की सीट पर बैठे व्यक्ति को हिरासत मे लेकर उनका नाम पता पूछा जो ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम मनीष उर्फ आर्या शर्मा पिता राजकिशोर शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बुड़गवाँ थाना मनगवाँ जिला रीवा हाल गायत्री स्कूल के पीछे वाले गेट मे हनुमान मंदिर के पास अरूण नगर थाना समान रीवा एवं सामने की सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम विनीत पटेल उर्फ झब्बू पिता बिहारीलाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खजुहा कला थाना गुढ़ रीवा हाल आदर्श स्कूल के पीछे हरिहर पटेल का मकान छत्रपति नगर थाना समान रीवा होना बताये कार क्रमांक MP17 CC 4259   की तलाशी समक्ष गवाहान उपरोक्त के ली गई जिस पर उक्त RENAULT KWID कार क्रमांक MP17 CC 4259 की पीछे वाली सीट एवं सीट के नीचे कुल 06 अदद खाखी के कागज के कार्टून मिले जिनमे प्रत्येक कार्टून मे काली स्याही से अंग्रेजी मे ONEREX C.C.B.NO.ONCS1559 MFD NOV.2020 EXP. OCT.2022 QTY-04X30X100 ML लेख है मिला जिस पर हमराही बल एवं गवाहानो की मदद से प्रत्येक कार्टूनो को खोलकर देखा तो हर कार्टून मे 120 सीसी ONEREX कंपनी की नशीली कफ सीरप है प्रत्येक सीसी 100 ML की सभी शीसीयो मे बैच नंबर ONCS1559 MFD NOV.2020 EXP. OCT.2022 MRP-120 एवं प्रत्येक 05ML मे 10 MG CODEINE PHOSPHATE लेख होना पाया गया कुल 06 कार्टूनो मे 720 सीसी नशीली ONEREX कफ सीरप कुल कीमती 86400/-रूपये मिली जिसके संबंध मे उक्त संदेही गणो को धारा 91 जा.फौ. की नोटिस दी जाकर वैध कागजात की मांग की गई किन्तु उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया जो उक्त नशीली कफ सीरप प्रथम द्रृष्टया अवैध होना पाये जाने पर समक्ष गवाहान उपरोक्त के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर उक्त नशीली कफ सीरप के परिवहन मे प्रयुक्त नीले रंग की RENAULT KWID कार क्रमांक MP17 CC 4259 को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया  आरोपीगण उक्त का यह कृत्य प्रथम द्रृष्टया अपराध धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट तथा धारा 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम 1950 के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी मनीष उर्फ आर्या शर्मा पिता राजकिशोर शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बुड़गवाँ थाना मनगवाँ जिला रीवा हाल गायत्री स्कूल के पीछे वाले गेट मे हनुमान मंदिर के पास अरूण नगर थाना समान रीवा एवं आरोपी विनीत पटेल उर्फ झब्बू पिता बिहारीलाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खजुहा कला थाना गुढ़ रीवा हाल आदर्श स्कूल के पीछे हरिहर पटेल का मकान छत्रपति नगर थाना समान रीवा को गिरफ्तारी का कारण बताते हुये समक्ष मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया 

उक्त समस्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमहिया-उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल , सूवेदार सुगम चतुर्वेदी, सउनि राजेन्द्र व्दिवेदी प्रआर 723 प्रेमशंकर व्दिवेदी,आरक्षक- पियूष मिश्रा , श्यामलाल पाठक, मकरध्वज तिवारी, सोनू रजक,सतोष सिंह,विक्रम वर्मा,माधव सेन,रहमुद्दीन खान,धर्मेन्द्र पटेल सैनिक पारसनाथ तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Topics

Latest News