REWA : अबैध कारोबारियों में चर्चित नाम दस हज़ार का ईनामी फरार कुख्यात बदमाश लकी साकेत अपनें साथी के साथ स्क्वाडा कार समेत गिरफ्तार

 
REWA : अबैध कारोबारियों में चर्चित नाम दस हज़ार का ईनामी फरार कुख्यात बदमाश लकी साकेत अपनें साथी के साथ स्क्वाडा कार समेत गिरफ्तार

रीवा जिले का चर्चित शातिर अपराधी लकी उर्फ प्रसान्त देवांगन पिता स्व. वंशपति साकेत उम्र 25 साल निवासी आनन्द नगर बोदाबाग रीवा थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा जो कि पूर्व में मारपीट गुण्डागर्दी के लिये कुख्यात था विगत् वर्षो में गांजा, शराब एवं कोरेक्स जैसे नशे के अबैध कारोबारियों में एक चर्चित नाम है। 

अपराधी थाना सिविल लाईन रीवा के 34—2 आबकारी अधिनियम के मामले में फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा 10000/रु. का ईनाम घोषित किया गया था। बदमाश लगातार लुक छिपकर अबैध कारोबार में संलिप्त था।  बीती रात्रि थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार को मुखबिर से सूचना मिली की अपराधी अपनें साथी के साथ लाल रंग की स्क्वाडज कार से अबैध मादक पदार्थ गांजा, कोरेक्स एवं शराब की बड़ी खेप लेकर रीवा पहुंच रहा है। 

मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत् कराया जाकर पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन पर बड़ी पुल के पास घोघर में नाकाबन्दी कर घेराबन्दी कर कार को पकड़ा गया जो गाड़ी में आरोपी लकी उर्फ प्रसान्त देवांगन पिता स्व. वंशपति साकेत उम्र 25 साल निवासी आनन्द नगर बोदाबाग रीवा थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा एवं पुनीत बजाज पिता अशोक बजाज उम्र 21 साल निवासी तोपखाना थाना बिछिया रीवा मिला कार की तलाशी पर कार में 22 कि.ग्रा. अबैध मादक पदार्थ गांजा, 112 शीशी नशीली कफ सिरप आनरेक्स कम्पनी की एवं 07 पेटी कुल 350 पाव अबैध शराब कुल कीमती 260000/रु. कीमती बरामद हुआ। 

आरोपियों पास से तलाशी पर मिले मोबाइल फोन को खंगालनें पर जानकारी मिली कि आरोपी पुनीत बजाज काफी समय से क्रिकेट के आनलाईन सट्टा कारोबार से जुड़ा हुआ है मोबाइल में आनलाईन लेनदेन की जानकारी मिली है जिस भी कार्यवाही की जा रही है। 

दोनों आरोपियों के बिरूद्ध थाना में धारा 8—बी,20,21,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट, 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम, 34—2 आबकारी अधिनियम एवं 4—क सट्टा अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

पकड़ा गया बदमाश लकी साकेत रीवा जिले का शातिर अपराधी है जिसके बिरूद्ध रीवा जिले में करीबन 40 अपराध , हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती, अपहरण, मारपीट, गुण्डागर्दी, अबैध शस्त्र रखनें, फायर करनें,अबैध शराब एवं गांजा, कोरेक्स तस्करी करनें जैसे पंजीबद्ध है।  

बदमाश लकी साकेत के विरूद्ध NSA के तहत प्रकरण तैयार कर कलेक्टर रीवा न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से बदमाश को जेल निरुद्ध करने का वारंट जारी किया गया है। 

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ पर जिले के क्रिकेट के ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों, अन्य शराब, कोरेक्स, गाँजा तस्करों के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं जिनके बिरुद्ध भी शीघ्र कार्यवाही की जावेगी

गिरफ्तार आरोपी :— 1. आरोपी लकी उर्फ प्रसान्त देवांगन पिता स्व. वंशपति साकेत उम्र 25 साल निवासी आनन्द नगर बोदाबाग रीवा थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा एवं

2. पुनीत बजाज पिता अशोक बजाज उम्र 21 साल निवासी तोपखाना थाना बिछिया रीवा

जप्त मसरूका :— 22 कि.ग्रा. अबैध मादक पदार्थ गांजा, 112 शीशी नशीली कफ सिरप आनरेक्स कम्पनी की एवं 07 पेटी कुल 350 पाव अबैध शराब कुल कीमती 260000/रु.एवं लाल रंग की स्क्वाड रैपिड कार कीमती 1000000/रु., 04 मोबाइल फोन 

महत्वपूर्ण भूमिका :— निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, उप निरीक्षक दीपक तिवारी, आरक्षक बृजेन्द्र तिवारी, कृष्णपाल सिंह, जयसिंह, शरद चन्देल, रविकुमार वर्मा

Related Topics

Latest News