REWA : रीवा और शहडोल संभाग से 1125 हेल्थ वर्कर्स पहुंचे टीका लगवाने : सतना में पचास फीसदी से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

 

REWA : रीवा और शहडोल संभाग से 1125 हेल्थ वर्कर्स पहुंचे टीका लगवाने : सतना में पचास फीसदी से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

रीवा. विंध्य में रीवा और शहडोल संभाग में पहले दिन शनिवार को भेजे गए मैसेज के अनुसार पचास फीसदी ही हेल्थ वर्कर केन्द्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रीवा और शहडोल संभाग में पहले दिन 2200 हेल्थ वर्करों के मोबाइल पर मैसेज भेजे गए। जिसमें 1125 हेल्थ वर्कर वक्सीनेशन केन्द्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।

रीवा में 800 को भेजा मैसेज 401 ने लगवाए टीका

रीवा जिले में सबसे अधिक 800 को मैसेज भेजा गया। यहां पर महज 45 फीसदी ही वर्कर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। ज्यादातर दाएं-बाएं हो गए हैं। जबकि सतना में पचास फीसदी से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे थे। सबसे कम सीधी में टीका लगवाने के लिए पहुंचे।

सिंगरौली में 300 को भेजा मैसेज

सिंगरौली में 300 को मैसेज भेजा गया था। जिसमें 145 हेल्थ वर्कर टीका लगवाने के लिए पहुंचे। इसी तरह शहडोल संभाग में सबसे कम अनूपुर में हेल्थ वर्करों ने रुचि दिखाई है। सतना और शहडोल जिले में पचास फीसद से अधिक हेल्थ वर्कर्स पहुंचे।

फैक्ट फाइल

जिला----लक्ष्य-------वैक्सीन लगवाने वाले

रीवा-----800--------355

सतना----500--------280

सीधी-----200--------98

सिंगरौली--300--------145

शहडोल----200------109

अनूपुपर---100--------48

उमरिया----100-------50

कुल------2200-----1115

Related Topics

Latest News