MP : रीवा रेंज का DIG बनकर थाना प्रभारी मैहर को गुमराह करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 
MP : रीवा रेंज का DIG बनकर थाना प्रभारी मैहर को गुमराह करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मैहर। स्वयं को रीवा रेंज का डीआईजी बताकर थाना प्रभारी को व्हास्अप के द्वारा कर रहा था गुमराह, पत्रकारिता के फर्जी कार्ड भी बरामद.
घटना विवरणः- दिनांक 22.01.21 को निरीक्षक डी.पी. सिंह चौहान थाना प्रभारी थाना मैहर द्वारा बताया गया कि मोबाइल नम्बर 9981286610 से कोई व्यक्ति इनके मोबाइल व्हाट्स-अप मे मैसेज करता है जो कि अपने मोबाइल व्हाट्स-अप डी. पी. डिस्प्ले पिक्चर में वर्तमान डीआईजी . महोदय रीवा रेन्ज श्री अनिल सिंह कुशवाह की पुलिस वर्दी टोपी सहित फोटो लगा रखी है उक्त मो.नं. धारक व्दारा व्हाट्स-अप में मुझे कई बार थाना क्षेत्र की समस्या से सम्बधित निर्देश एवं फोटो एवं वीडियो भेजे जिसे उक्त मोबाइल नंवर को डी. पी. (Display Picture) मे श्रीमान् D.I.G. महोदय रीवा की फोटो लगी होने से उनका अन्य नम्बर जानकर श्रीमान डी.आई.जी महोदय से भेजे गए वीडियो फोटो तथा व्हाट्स-अप चर्चा के सम्बंध में श्रीमान D.I.G. महोदय रीवा से चर्चा किया जिन्होने उक्त नम्बर स्वयं का नही होना तथा उक्त नम्बर से उनके व्दारा कोई भी व्हाट्स-अप मैसेज नही करना बताया गया तब उक्त डी.आई.जी महोदय की डी.पी. वाले मोबाइल नं. 9981286610 के धारक के सम्बध में जांच एवं तस्दीक कि या जो उक्त सिम मनीष गर्ग नि. पाण्डेय टोला पुरानी बस्ती मैहर के नाम पर दर्ज होना पाया गया ।

आरोपी मनीष गर्ग व्दारा D.I.G. जैसे महत्वपूर्ण पद पर न होते हुये अपने आपको D.I.G होना बताते हुये फोन एवं मैसेज किये गये । आरोपी का कृत्य धारा 170 IPC के तहत घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीवद्ध कर आरोपी मनीष गर्ग पिता शिवानंद गर्ग 45 वर्ष निवासी पाण्डेय टोला पुरानी वस्ती मैहर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से उक्त सिम नंवर मोबाइल सहित जव्त किया गया है, आरोपी के पास से कई पत्रकारिता के कार्ड भी बरामद हुये हैं जिनकी सत्यता की जांच की जा रही है ।
7

Related Topics

Latest News