REWA : कलेक्टर के निर्देशन में आदिवासियों की मांग पूरी करने गांव पहुंची प्रशासनिक टीम : आरआई निलंबित

 

REWA : कलेक्टर के निर्देशन में आदिवासियों की मांग पूरी करने गांव पहुंची प्रशासनिक टीम : आरआई निलंबित

रीवा। कलेक्टर रीवा इलैयाराजा टी के निर्देशन में मनगवां एसडीएम एके सिंह एसडीओपी संतोष निगम सहित प्रशासनिक व पुलिस टीम मनगवां तहसील के मट्ठा सेगरान गाँव 8:00 बजे सुबह पहुंचे और वहां पर आदिवासियों से मुलाकात कर जमीन के सीमांकन एवं तरमीम गुरुवार किए जाने के लिए निश्चय किया एवं पांच पांच हजार रुपए की  रिश्वत मांगने वाले आरआई को मनगवां से हटाकर निलंबित किए जाने के साथ-साथ 3 आदिवासियों से आरआई के द्वारा एक एक हजार रुपए की लिए गए घूस को भी वापस कराए जाने की बात कही गई है इस आश्वासन के बाद 26 जनवरी को मनगवां तहसील के मठासेगरान गांव के सैकड़ों आदिवासी पदयात्रा कर लाल झंडी लेकर मुख्यमंत्री से मांग पूरी किए जाने मिलने जा रहे के लिए अब नहीं जाएंगे प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद आदिवासी मान गए हैं इसके बाद अब प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. मांग पूरी किए जाने आश्वासन के बाद आदिवासियों का पदयात्रा निरस्त हुआ

Related Topics

Latest News