REWA : दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज, दलित के घर करेंगे भोजन : इन जगहों में करेंगे लोकार्पण

 

REWA : दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज, दलित के घर करेंगे भोजन :  इन जगहों में करेंगे लोकार्पण

रीवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार की शाम रीवा आएंगे। 25 जनवरी को शाम 4 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर शाम 5 बजे हवाई पट्टी चोरहटा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हवाई पट्टी से ग्राम पहडिय़ा पहुंचकर कचरा शोधन संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री पहले दिन कार्यक्रम में 231 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व 214 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शहर में दलित परिवार के घर भेजन करेंगे।

मुख्यमंत्री देखेंगे पांच साल की योजना

मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम रीवा के पांच वर्षीय विकास कार्य योजना का प्रजेन्टेशन देखेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रीवा में करेंगे।

मुख्यमंत्री कल परेड पर लेंगे सलामी

मुख्यमंत्री दूसरे दिन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को प्रात: 9 बजे एसएएफ मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री का उद्बोधन होगा। मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित झांकियों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे।

दिव्यांग को शिविर में वितरण करेंगे उपकरण

गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मुख्यमंत्री मार्तण्ड उमावि क्रमांक एक में आयोजित दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण करेंगे। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नव जीवन अभियान के तहत शिशुओं को अतिरिक्त पोषण आहार के पैकेट प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री कचरा शोधन संयंत्र का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री 25 जनवरी को शाम 5.30 बजे एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजनान्तर्गत पहडिय़ा में बनाए गए कचरा शोधन संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। इस योजना से क्षेत्रीय एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण, परिवहन व प्रसंस्करण एवं निष्पादन किया जाएगा। कचरा शोधन संयंत्र में रीवा, सतना एवं सीधी जिले के 28 नगरीय निकायों का कचरा पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने रीवा प्रयास के दौरान 231.51 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 214.93 करोड़ रुपए की लागत के 41 कार्यों का लोकार्पण तथा 16.57 करोड़ रुपए की लागत के 3 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

Related Topics

Latest News