MP : रोजगार मेला 12 जनवरी को, दो दर्जन कंपनियां आएंगी भर्ती करने

 

MP : रोजगार मेला 12 जनवरी को, दो दर्जन कंपनियां आएंगी भर्ती करने

ग्वालियर.। जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) 12 जनवरी को जिला स्तरीय रोजगार मेला लगाएगा। मेला बिरला नगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सुबह 11 बजे शुरू होगा। रोजगार मेले में लगभग दो दर्जन कंपनियां भर्ती करने आएंगीं। रोजगार मेले के साथ जिला स्तरीय इण्डस्ट्रीज कंसलटेशन वर्कशॉप भी आयोजित होगी। इस वर्कशॉप के माध्यम से जिले के प्रतिष्ठानो को मैन पॉवर (मानव संसाधन) की पूर्ति कराने के प्रयास किए जाएंगे।

BJP के पूर्व विधायक पर छात्रा का यौन शोषण करने का आरोप, परिजनों ने की पिटाई, इंजीनियरिंग कालेज चलाते हैं नेता जी

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि केपीपी पार्टनर यशस्वी अकादमी फार टैलेंट मैनेजमेंट, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी इंदौर, सिगमा मैनेजमेंट सोल्यूशन गुडगांव, ऑटो कॉम सिस्टम गुडगांव, ग्रो फास्ट ऑरगेनिक डायमंड सागर, नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड भोपाल, ग्वालियर टैंक्स एण्ड वीजल्स मालनपुर, सुप्रीम इंडस्ट्रीज मालनपुर, मोन्टेज इंडस्ट्रीज प्रा.लि. मालनपुर, डैक्कन टेक्नोसेक्विटी एण्ड यूटिलिटी सर्विसेज इंदौर, ईगल सिक्यूरिटी सर्विस शिवपुरी, स्टार हैल्थ इंश्योरेंस ग्वालियर एवं एलआईसी ग्वालियर व बिरला सनलाईफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा रोजगार मेले में आने की सहमति दी जा चुकी है। इसके अलावा अन्य कंपनियों से भी सतत संपर्क जारी है। निजी कंपनियों में नौकरी करने के इच्छुक आवेदकों से रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आने की अपील की गई है। साथ ही नियोजक एवं कौशल प्रदाता संस्थाओं को भी इस मेले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा खुला आमंत्रण दिया गया है।

सावधान! चीनी ऐप्स से कहीं इस्टेंट लोन तो नहीं लिया : साबित हो रहे जानलेवा

योग्यता एवं आयु सीमा : रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई व स्नातक योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

Related Topics

Latest News