MP : डायवर्शन कराने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया, उज्जैन लोकयुक्त टीम की कार्यवाही

 
MP : डायवर्शन कराने के नाम पर  10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया, उज्जैन लोकयुक्त टीम की कार्यवाही

मंदसौर। लोकायुक्त संगठन उज्जैन की टीम ने ग्राम नाहरगढ़ के पटवारी वारिस मोहम्मद को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपित पटवारी डायवर्शन कराने के नाम पर कुल 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। वह 5 हजार रुपये पहले ही ले चुका था।

मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2021 को रामेश्वर सविता निवासी नाहरगढ़ ने लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन मे एक शिकायत की थी। जिसमे बताया था कि मैरी कृषि भूमि को व्यवसायिक उपयोग हेतु डायवर्शन कराने के काम के लिए हल्का पटवारी वारिस मोहम्मद 15000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। वह 5 हजार रूपये पहले ले चुका है।

शिकायत पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा व दल ने सोमवार को आवेदक को पटवारी वारिस मोहम्मद के पास 10 हजार रुपये लेकर भेजा।

आवेदक ने पटवारी वरि मोहम्मद के पास जाकर जैसे ही रुपये सौपे। लोकायुक्त उज्जैन निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम ने आवेदक 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी वारिस मोहम्मद को मौके पर ही पकड़ लिया। पटवारी के हाथ धुलाए गए तो वह गुलाबी हो गये। आरोपित पटवारी द्वारा आवेदक से 5000 रुपये पहले ही ले लिए थे।

Related Topics

Latest News