SATNA : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जगह - जगह पुलिस एलर्ट, सभी बाज़ारों में निरीक्षण जारी
सतना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने हवाई पट्टी एवं बीटीआई ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए एसपी श्री सिंह ने चेताया की अव्यवस्था और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी सुरक्षा को लेकर किए जा रहे इंतजामों की निगरानी निरंतर होनी चाहिए।
वेरिकेटिंग व चेकिंग प्वाइंट के लिए दिये निर्देश
निरीक्षण के दौरान आईपीएस हितिका वासलए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन, यातायात उप पुलिस अधीक्षक किरण कीरो, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह परिहारए कोलगवां थाना प्रभारी राजेंद्र पाठकए नगर निगम अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ल सहित अन्य मौजूद रहे। सभा स्थल में मंच एवं बैठक व्यवस्था का पूर्व अनुमान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिहाज से जरूरी निर्देश दिए वीआईपी आगमन प्रस्थान और जनसाधारण के आने जाने के मार्ग का उन्होंने निरीक्षण करते हुए वेरीकेटिंग और चेकिंग पॉइंट के बारे में निर्देशित किया।
Post a Comment