REWA : पुलिस की सट्टा के विभिन्न अड्डों पर दबिश : पांच सटोरियों को किया गिरफ्तार : भारी संख्या में सट्टा पर्ची व नगदी बरामद

 

REWA : पुलिस की सट्टा के विभिन्न अड्डों पर दबिश : पांच सटोरियों को किया गिरफ्तार : भारी संख्या में सट्टा पर्ची व नगदी बरामद

रीवा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा शिवकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक रीवा सच्चिदानंद प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर सट्टा पर्ची काट रहे 05 सटोरियों आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

गोविंद सिंह चौराहा में सट्टा पर्ची काट रहे आरोपी शखील अंसारी पिता हनीफ अंसारी उम्र 29 साल निवासी तरहटी थाना सिटी कोतवाली रीवा के कब्जे से सट्टा पर्ची और 720 रुपये, आरोपी सफ़ीक प्रवीण यादव पिता गणेश यादव उम्र 32 साल निवासी नगरिया थाना सिटी कोतवाली रीवा के कब्जे से 820 रुपये व सट्टा पर्ची, बड़ी पुल से आरोपी राज पाण्डेय पिता रामावतार पाण्डेय उम्र 35 साल निवासी बांसघाट रीवा थाना सिविल लाइंस रीवा के कब्जे से 1110 रुपये व सट्टा पर्ची आरोपी प्रकाश श्रीवास्तव पिता प्रेमचन्द श्रीवास्तव उम्र 49 साल निवासी बांसघाट रीवा थाना सिविल लाइंस रीवा  के कब्जे से 700 रुपये नगदी ,सट्टा पर्ची व पेन,  गुप्ता लॉज के पास घोघर में सट्टा पर्ची काट रहे आरोपी लल्लू दाहिया पिता बिंदू दाहिया उम्र 51 साल निवासी अटरिया थाना चोरहटा जिला रीवा के कब्जे से 770 रुपये व सट्टा पर्ची, जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली रीवा में सभी के विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार सटोरिये 

1. आरोपी शखील अंसारी पिता हनीफ अंसारी उम्र 29 साल निवासी तरहटी थाना सिटी कोतवाली रीवा

2. आरोपी सफ़ीक प्रवीण यादव पिता गणेश यादव उम्र 32 साल निवासी नगरिया थाना सिटी कोतवाली रीवा  

3. आरोपी राज पाण्डेय पिता रामावतार पाण्डेय उम्र 35 साल निवासी बांसघाट रीवा थाना सिविल लाइंस रीवा 

4. आरोपी प्रकाश श्रीवास्तव पिता प्रेमचन्द श्रीवास्तव उम्र 49 साल निवासी बांसघाट रीवा थाना सिविल लाइंस रीवा 

5. आरोपी लल्लू दाहिया पिता बिंदू दाहिया उम्र 51 साल निवासी अटरिया थाना चोरहटा जिला रीवा 

बरामद सम्पत्ति : नगदी रकम 3110 रुपये व सट्टा पर्चियां, पेन

महत्वपूर्ण भूमिका : निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, उप निरीक्षक भैयामन सिंह, ASI 

Related Topics

Latest News