REWA : खुलासा : BRC कार्यालय में चोरों ने रोशनदान काटकर ट्रेनिंग हॉल से चुराई मदरसा बोर्ड की 12 बण्डल शासकीय किताबें

 

REWA : खुलासा : BRC कार्यालय में चोरों ने रोशनदान काटकर ट्रेनिंग हॉल से चुराई मदरसा बोर्ड की 12 बण्डल शासकीय किताबें

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनाँक 10.01.2021 को फ़रियादी प्रवीण कुमार शुक्ला बी.आर.सी.  घोघर रीवा के द्वारा थाना सिटी कोतवाली रीवा में रिपोर्ट लेख करायी गयी कि घोघर स्थित बीआरसी केन्द्र कार्यालय में ट्रेनिंग हॉल में रखी मदरसा बोर्ड की शासकीय किताबें कुल 12 बण्डल व कुछ खुली किताबें कुल कीमती लगभग 64575/-रू. को दिनाँक 09.01.2021 को रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा ट्रेनिंग हॉल के पीछे का रोशनदान को तोड़कर अंदर घुसकर चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457,380 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण सदर की विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के द्वारा मुख़बिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शिवकुमार वर्मा जी के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में घोघर रीवा निवासी शातिर अपराधी शेरख़ान उर्फ़ मुजरर्फ खान पिता मुन्ना खान उम्र 24 साल को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की गयी जो बदमाश द्वारा अपने साथी आदित्य उर्फ मटरा पासी के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया, आरोपी शेरख़ान की निशादेही पर चोरी गयी किताबें बरामद कर आरोपी को मामले में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

बरामद सम्पत्ति :- मदरसा बोर्ड की 12 बण्डल किताबें कीमती करीबन 50700/रुपये , 

गिरफ्तार आरोपी  शेरख़ान उर्फ़ मुजरर्फ खान पिता मुन्ना खान उम्र 24 साल निवासी घोघर रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा

महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, ASI अशरफ़ अली,

Related Topics

Latest News