MP : ताबतोड़ कार्यवाही जारी, कलेक्टर ने 53 अधिकारियों पर जुर्माना ठोका : जानिए वजह

 

MP : ताबतोड़ कार्यवाही जारी, कलेक्टर ने 53 अधिकारियों पर जुर्माना ठोका : जानिए वजह

जबलपुर। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मूड में है, बीते दिनों उनकी नाराजगी का खामियाजा कुछ अधिकारियों को उठाना पड़ा है, आज फिर से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों पर कार्रवाई न अधिकारियों पर भारी पड़ गया है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 462 शिकायतें लंबित रखने पर 53 अधिकारियों पर जुर्माना ठोक दिया गया है।

सड़क पर कचरा फेंकने के मामले में CM शिवराज सिंह ने निगम कमिश्नर को लगाई जमकर फटकार : देखें वीडियो

यह कार्रवाई जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने की है, कलेक्टर ने जुर्माने की राशि 7 दिनों के अंदर रेड क्रॉस सोसाइटी में जमा करवाने के निर्देश भी दिए है। बता दें कि कल भी सीएम ने कलेक्टर कमिश्नर मीटिंग में भी सीएम हेल्पलाइन समेत सीएम सी जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बरतने पर एक्शन लेने की बात कही है जिसके बाद जिले के कलेक्टर ने कार्रवाई शुरू कर दी।

Related Topics

Latest News