स्वदेशी आकाश मिसाइल को निर्यात करने की मिली हरी झंडी, जानिए इसकी खासियत..

 
स्वदेशी आकाश मिसाइल को निर्यात करने की मिली हरी झंडी, जानिए इसकी खासियत..


हथियारों के एक्सपोर्ट की दिशा में India ने बड़ा कदम बढ़ाते हुए स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम को निर्यात करने की हरी झंडी दे दी है. PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने जमीन से आकाश में वार करने वाली आकाश मिसाइल को निर्यात करने कि इजाजत दी. ये मिलाइल करीब 25 किलोमीटर दूर तक आसमान में दुश्मन के फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और क्रूज मिसाइल तक को तबाह करने में सक्षम है . आकाश मिसाइल को डीआरडीओ ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ मिलकर तैयार किया है.

Related Topics

Latest News