MP : शातिर बहनें लंबे समय से कर रही थीं गांजे की तस्करी, गिरफतार..

 

 Man in custody after two women shot in Euclid, police say - cleveland.com


राहतगढ़ पुलिस ने लालबाग के पास से दो युवतियों को गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा है। दोनों आपस में सगी बहनें हैं। इनसे 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए है।

सिहोरा चौकी प्रभारी दिनेश कुशवाहा ने बताया, ढगरानियां गांव निवासी दो युवतियां लंबे समय से दूसरे जिलों से गांजा लाकर सागर में खपा रही थीं। करीब एक माह से इनकी संदिग्ध गतिविधियों का इनपुट मिल रहा था। पुलिस इन पर नजर रखे थी। सूचना पर राहतगढ़ में लालबाग टोल टैक्स के पास प्रियंका पिता बालकिशन अहिरवार (20) और रीना पिता बालकिशन अहिरवार (23) को रोककर तलाश ली गई। इनके पास से 1 किलोे 200 ग्राम गांजा मिला। दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।

एसआई दिनेश कुशवाहा ने बताया, तस्करी में इस्तेमाल दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 15 एनएफ 1498, तीन मोबाइल, हेलमेट, हेडफोन, दो पर्स, डेबिट कार्ड व 230 रुपए नकदी जब्त किए गए हैं। युवतियों से कुल 80 हजार 230 रुपए की जब्ती की गई है। उन्होंने बताया, ये दोनों बहनें शातिर हैं। लड़की होने का फायदा उठाकर गांजे की तस्करी कर रही थीं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया, ये रायसेन जिले के बेगमगंज से गांजा लेकर आ रही थीं।

Related Topics

Latest News