यहाँ जिसने भी की सरकार की आलोचना, हो गया गायब ; सूची में बड़ी बड़ी हस्तियां हैं शामिल

 

यहाँ जिसने भी की सरकार की आलोचना, हो गया गायब ; सूची में बड़ी बड़ी हस्तियां हैं शामिल


चीन में शी जिनपिंग के राष्ट्रपति बनने के बाद अचानक गायब हो जाने की घटनाएं आम है. जिसने भी चीनी सरकार की आलोचना की उसे गायब कर दिया गया या तो उसे जेल भेज दिया गया. इस लिस्ट में आम लोगों के अलावा बड़े कारोबारी, उद्योगपति, अभिनेत्री पत्रकार भी शामिल है. जैक मा से पहले 2018 में गायब हुए लोगों कि सूची देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. इसमें मशहूर अभिनेत्री फैन बिंगबिंग,कनाडा के तीन नागरिक, इंटरपोल चीफ मेंग होंग्वी प्रमुख हैं.

चीन की सबसे बड़ी कंपनी आलीबाबा के मालिक जैक मा 2 महीनों से लापता हैं. दरअसल जैक मा ने शी जिनपिंग के आर्थिक सुधारों की आलोचना की थी. जिसके बाद से ही उनकी कंपनियों के खिलाफ जांच बिठा दिया गया. पिछले 2 महीनों से जैक को किसी ने सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा है. चीन में किसी अरबपति के गायब होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी चीन में जिसने भी सरकार की आलोचना की वह या तो लापता हो गया या तो जेल भेज दिया गया है. 

Related Topics

Latest News